अब आरटीओ देहरादून में ही हो रही है वाहनों की फिटनेस जांच, हाईकोर्ट ने दिया स्टे आर्डर

देहरादून, 9 अप्रैल। राजधानी के वाहनों की फिटनेस जांच आरटीओ में मैन्युअल ही होगी। हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के तहत केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने राज्य को पत्र भेज दिया है। इसी सप्ताह मैन्युअल जांच शुरू हो सकती है। दरअसल, टैक्सी महासंघ और ऑटो यूनियन अलग-अलग हाईकोर्ट गए थे।
फिटनेस सेंटर 25 से 27 किमी दूर होने पर हाईकोर्ट ने लगाया स्टे
दरअसल में राजधानी के वाहनों को 25 से 27 किमी दूर ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में भेजा जा रहा है। जबकि नियम के अनुसार उनका दायरा इससे कम दूरी का होता है। ऐसे में अगर कहीं कोई हादसा हुआ तो वाहनों का बीमा भी नहीं मिल पाएगा। इस आधार पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया था।
टैक्सी महासंघ और ऑटो यूनियन ने अलग-अलग हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका
दोनों यूनियनों ने परिवहन आयुक्त के 2022 के आदेश को चुनौती देकर परिवहन मुख्यालय से इस संबंध में गुहार लगाई थी, जिसके बाद मुख्यालय ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए देहरादून के वाहनों की मैन्युअल जांच दोबारा आरटीओ से ही शुरू करने की मांग का पत्र मंत्रालय को भेजा था। मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी।
अप्रैल महीने से आरटीओ में शुरू हो गयी है फिटनेस जांच
मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में राज्य को पत्र भेज दिया है। इसी सप्ताह आरटीओ देहरादून से वाहनों की मैन्युअल फिटनेस जांच शुरू हो जाएगी। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा और टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर पंवार ने मांग की है कि जल्द मैन्युअल फिटनेस जांच शुरू की जाए।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/