उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

UKSSSC ने समूह ग के 416 पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई तक करें आवेदन

Listen to this article

देहरादून, 9 अप्रैल। उत्तराखंड में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. प्रदेश में 416 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इस तरह राज्य में युवाओं को सरकारी नौकरी में आने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है. प्रदेश में 416 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विज्ञप्ति जारी की है. युवाओं को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 15 मई तक का समय दिया गया है.

15 अप्रैल से शुरू होंगे आनलाइन आवेदन
UKSSSC राज्य में समूह ग की भर्ती करने जा रहा है. आयोग ने भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी है. विज्ञप्ति के अनुसार युवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 अप्रैल रखी है. यानी युवा 15 अप्रैल से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 रखी गई है, जबकि आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 18 मई से 20 मई के बीच तय की गई है.

आयोग ने भारती के लिए लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 तय की है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. जिन खाली पदों के लिए आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं.

कुल 416 पदों पर होनी है भर्ती
उसमें राजभवन सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के तीन पद, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में व्यक्तिक सहायक के तीन पद, महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक के पांच पद, राजस्व विभाग में राजस्व उप निरीक्षक पटवारी के 119 पद, राजस्व विभाग में राजस्व उप निरीक्षक लेखपाल के 61 पद, ग्रामीण विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 205 पद, पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16 पद, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में स्वागती के तीन पद, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में सहायक स्वागति के एक रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। इस तरह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कल 416 पदों पर भर्ती करने जा रहा है.

आयु सीमा 21 से 42 के बीच होनी चाहिए
भर्ती में आयु सीमा 21 साल से 42 साल तक रखी गई है और इसमें शैक्षिक अर्हता स्नातक रहेगी. हालांकि विभिन्न पदों पर अलग-अलग शर्तें रखी गई हैं, जिसकी जानकारी युवा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तराखंड में खाली पदों को भरे जाने के लिए शासन स्तर पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं और इसी क्रम में विभिन्न अयोगी को भी पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजे गए हैं. इस बार समूह ग के पदों पर भारी संख्या में रिक्त पदों को लेकर भर्ती होने जा रही है, जिसका बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के रूप में लाभ मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button