उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

गुस्साई भीड़ ने आरोपियों को नंगाकर धुना, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, वीडियो

Listen to this article

ऋषिकेश। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों को नंगाकर जमकर धुन दिया। अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को कोटद्वार जेल ले जा रही जीप को गंगा भोगपुर के आक्रोशित लोगों ने रोक दिया। लोगों ने जीप के शीशे तोड़कर आरोपियों को खींचकर उनकी जबर्दस्त धुनाई कर दी। लोगों का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ, उन्होंने गाड़ी को पलटाने की कोशिश भी की। काफी देर बाद एएसपी शेखर सुयाल के मौके के पहुंचने के बाद जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई।

कोटद्वार जेल ले जाते समय हुई की पिटाई

जैसे ही लोगों को यह सूचना मिली कि आरोपियों को कोटद्वार जेल ले जाया जा रहा है, तो सैकड़ों लोग जिनमें महिलाएं, बच्चे, राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता सीधे वनंत्रा रिसार्ट से सड़क की ओर निकल पड़े। लोगों ने सामने से आ रही पुलिस जीप को रोक दिया। महिलाओं और बच्चों ने जीप पर पथराव शुरू कर दिया। लोग आरोपियों पर लात, घूंसे, चप्पल, पत्थर जो हाथ लगा, बरसाने लगे। लोगों ने जीप के शीशे तोड़ दिये। हालांकि लोगों ने पुलिस की गाड़ी को नहर में गिराने की कोशिश भी की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।

एएसपी ने कराया लाठीचार्ज, लोगों ने किया पथराव
पिटाई की सूचना पर करीब आधा घंटे बाद पहुंचे एएसपी शेखर सुयाल मौके पर हुंचे। उनके साथ देवप्रयाग थाना पुलिस की फोर्स भी थी। शेखर सुयाल ने लोगों को बहुत समझाया, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्होंने लोगों पर लाठीचार्ज करवा दिया। इस बीच लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी भी हुआ। आखिरकार पुलिस ने लोगों को खदेड़ा तो पुलिसकी जीप कोटद्वार की ओर रवाना हो गयी।

एएसपी शेखर सुयाल ने किया था हत्याकांड का खुलासा
बता दें कि लापता युवती अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने विवाद के बाद अंकिता को चीला शक्ति नहर में धक्का देने की बात कबूली है। पुलिस ने हरद्वार के आर्यनगर के स्वदेसी फार्मेसी निवासी रिसार्ट संचालक पुलकित आर्य, ज्वालापुर के दयानंद नगरी निवासी मैनेजर अंकित गुप्ता और ज्वालापुर के ही सूरजनगर नवासी मैनेजर सौरभ भास्कर को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की।

आरोपियों ने सुनाई कहानी
आरोपियों ने बताया कि तीनों अंकिता को लेकर बैराज आए थे। यहां उन्होंने फास्ट फूड खाया और शराब पी। किसी बात पर विवाद होने पर अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया। दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी और तीनों ने गुस्से में अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने, साजिश रचने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिर भी आरोपियों की कहानी में साजिश की बू आ रही है। आरोपियों ने जो कहा पुलिस ने मान लिया, जबकि कहानी कुछ और ही लग रही है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button