‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते..दंगाइयों का एक ही इलाज है,- डंडा’ : CM योगी

हरदोई, 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा से जल रहा है, लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं और दंगाइयों को ‘शांतिदूत’ बता रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘दंगाइयों का एक ही इलाज है,- डंडा. ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते.’
‘बांग्लादेश इतना पसंद है, तो वहीं चले जाएं’
योगी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर चुप हैं. दंगाई धमकी दे रहे हैं और बांग्लादेश की घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश इतना पसंद है, तो वहीं चले जाएं.’ उन्होंने कहा, ‘2017 से पहले यूपी में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे. अब दंगाइयों पर सख्ती से हालात काबू में हैं.’
‘हरदोई के युवाओं को काम के लिए पंजाब या सूरत नहीं जाना पड़ेगा’
हरदोई में 650 करोड़ रुपये की 729 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए योगी ने कहा, ‘आप सब देख सकते हैं कि बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. उन्होंने दंगाइयों को खुली छूट दे दी है और इसे धर्मनिरपेक्षता का नाम दे रही हैं.’देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
विकास योजनाओं की बात करते हुए योगी ने कहा कि हरदोई के बॉर्डर पर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहा है. इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और मलावां के हस्तशिल्प और बुनकरी को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘अब हरदोई के युवाओं को काम के लिए पंजाब या सूरत नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि दूसरे राज्यों के लोग यहां काम करने आएंगे.’
8 अप्रैल से सुलग रहा मुर्शिदाबाद
पश्चिम बंगाल का मुस्लिम बहुल जिला मुर्शिदाबाद 8 अप्रैल से सुलग रहा है. वक्फ कानून के खिलाफ ऐसा उबाल आया कि बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा. लेकिन अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी को ललकारा है. इससे पहले भी बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देकर हिंदुत्व का एजेंडा सेट किया था.
क्या योगी मॉडल से हिंसा पर लगेगी लगाम?
सवाल है कि वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के पीछे क्या इंटरनेशनल साजिश है. क्या सीमापार से पश्चिम बंगाल के जरिए भारत की शांति में खलल डालने की कोशिश हो रही है और क्या यूपी में जिस तरह से उपद्रवियों और दंगाइयों पर सीएम योगी ने नकेल कसी है तो क्या बंगाल में भी योगी मॉडल से ही हिंसा पर विराम लगेगा.