गढ़वाल विश्वविद्यालय का कमाल, बिना कापी जांचे दे दिये जीरो नंबर

श्रीनगर। गढ़वाल विश्वविद्यालय भी गजब है। देश में जहां तमाम विश्वविद्यालय अपने शोध कार्यों के कारण चर्चाओं में रहते हैं तो वहीं गढ़वाल विवि के कारनामें भी हर बार चर्चाओं में रहते हैं, भले ही वो कोई रचनात्मक न हो। इस बार एक नया विवाद फिर कापी जांचने को लेकर आया है। https://sarthakpahal.com/
सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा
गढ़वाल विवि में एक मामला चर्चा में आया है, जहां शिक्षक ने बिना कापी जांचे ही छात्र को जीरो नंबर दे दिया। बीजीआर कैम्पस पौड़ी में पांचवें सेमेस्टर में पढ़ने वाले बीएस-सी के छात्र छात्र रितेश गुसाईं का जब पांचवें सेमेस्टर का परिणाम आया तो भौतिक विज्ञान में उसको जीरो मिला। रितेश का कहना था कि उसने पेपर अच्छा दिया था। शक होने पर उसने अपनी कापी आरटीआई के जरिये मांगी। जब उसके पास कापी पहुंची तो पता चला कि बिना कापी का मूल्यांकन किये ही उसे शून्य दे दिया गया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे कारनामे
इस संबंध में गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं का कहना है कि ये ऐसा पहला मामला नहीं है, बल्कि बहुत से छात्र उनके पास इस तरह की शिकायतें लेकर आये हैं, जिसमें छात्रों को बहुत कम नंबर दिये गये हैं, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने पेपर ठीक दिया है। उन्होंने ऐसे लापरवाह अध्यापकों पर कार्रवाई की मांग की है, जो बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ करते हैं। उनका कहना था कि बच्चों के भविष्य के साथ किया गया ये अपराध किसी तरह क्षम्य नहीं है।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्राट पोस्ट एक्जाम विजय पाल भंडारी ने कहा है कि अभी इस संबंध में उनके पास कोई मामला नहीं आया है। हां, अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो कापी को फिर से चेक करवाया जायेगा।