उत्तरप्रदेशक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

अलीगढ़ की सास-दामाद की Love Story में नया ट्विस्ट; 9 दिन बाद दोनों लौटे

Listen to this article

अलीगढ़, 16 अप्रैल। यूपी के अलीगढ़ के मनोहरपुर कायस्थ गांव की होने वाली सास-दामाद अनीता और राहुल की लव स्टोरी में अचानक ट्विस्ट आ गया. दोनों 9 दिन बाद बुधवार को लौट आए और सीधे थाने पहुंच गए. वापसी ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. क्योंकि, आज 16 अप्रैल को ही राहुल की शादी अनीता की बेटी से होनी थी. अलीगढ़ पुलिस सास-दामाद की तलाश में उत्तराखंड से लेकर गुजरात तक छापेमारी कर रही है. दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला रहा था। खास बात ये है कि दोनों ने शादी कर ली है। इसकी पुष्टि मांग भरने वाली वायरल फोटो से हो रही है।

बता दें कि 6 अप्रैल को दोनों के लापता होने के बाद मामला तूल पकड़ गया था. पता चला था कि 38 वर्षीय अनीता अपने ही होने वाले दामाद 20 वर्षीय राहुल के साथ भाग गई थी. मामला तब और गंभीर हो गया जब सामने आया कि अनीता घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपए नकद और जेवरात भी ले गई है.

दोनों से पूछताछ जारी, परिजनों को मिलने की मनाही
बुधवार की दोपहर को दोनों जब थाने पहुंचे, तो पुलिस ने दोनों को अलग-अलग बैठा दिया. राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दादों थाने में दर्ज थी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है और किसी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.

क्या राहुल-अनीता ने कर ली शादी

चर्चा है कि सास-दामाद दोनों ने शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें राहुल अपनी सास अनीता की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को राहुल की किसी रिश्तेदार से फोन पर बात हुई थी, जिसने उन्हें लौटने की सलाह दी थी. इसके बाद ही सास-दामाद दोनों ने लौटने का फैसला किया. परिवार और ग्रामीणों के लिए यह पूरा घटनाक्रम चौंकाने वाला रहा, क्योंकि जिस घर में आज शहनाई बजनी थी, वहां सन्नाटा पसरा है. दुल्हन बनने जा रही लड़की शिवानी की आंखों में आंसू है और वह केवल यही पूछ रही है कि उसकी मां ने ऐसा क्यों किया.

अपनी बीवी का फैसला मैं खुद करूंगा
दुल्हन शिवानी के पिता ने कहा- मैं चाहता हूं कि बस एक बार मेरी बीवी को मेरे सामने लाया जाए. उसका फैसला तो मैं खुद ही करूंगा. मैंने अपनी बीवी से रिश्ता खत्म कर लिया है. उसे जहां जिसके साथ जाना है वो जाए. बस घर से जो 5 लाख के गहने और 3 लाख रुपये कैश लेकर भागी है, वो हमें वापस मिलना चाहिए.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

सपना ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें बताई
पूछताछ में महिला सपना ने बताया आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था। उसने पति को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताईं साथ ही कहा कि वह अब अपना जीवन राहुल के साथ ही बिताना है। महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी, इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी इसके बाद पति भी गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था।

पुलिस अब दोनों से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button