उत्तरप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

UP रोडवेज में महिला कंडक्टर की भर्ती के लिए लास्ट डेट 25 अप्रैल तक बढ़ाई गयी

Listen to this article

लखनऊ,17 अप्रैल। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में महिला कंडक्टर की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. महिला कंडक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी, लेकिन अभी तक लगातार आवेदन आने के चलते अब परिवहन निगम ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 अप्रैल बढ़ा दी है. ऐसे में परिवहन निगम में महिला परिचालक के पद पर नौकरी पाने की इच्छुक आवेदक अब 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं. गुरुवार को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने आवेदनों की समीक्षा के बाद ये आदेश दिया.

रोजगार मेले और ऑनलाइन के जरिए किए जा सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस/ स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से महिला अभ्यर्थियों को नौकरी देने के लिए आठ अप्रैल से 17 अप्रैल तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले के माध्यम से पांच-पांच क्षेत्रों का क्लस्टर बनाते हुए चार चरणों में परिचालक पद के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया गया था. आवेदन रोजगार मेले और परिवहन निगम की वेबसाइट के जरिए किए जाने हैं.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई की अधिकांश क्षेत्रों में महिला अभ्यर्थियों के ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों माध्यमों से अपेक्षित संख्या में आवेदन आए हैं. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि ऑनलाइन माध्यम से प्रोवाइड कराये गए लिंक पर महिला अभ्यर्थियों की तरफ से अभी भी आवेदन किए जा रहे हैं, जो निगम के लिए अच्छी बात है.

17 अप्रैल तक 4500 आवेदन आ चुके हैं महिला कंडक्टर के
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि फीडबैक और महिला अभ्यर्थियों की तरफ से परिचालक पद के लिए अपेक्षित संख्या में किये जा रहे आवेदन को ध्यान में रखकर सभी क्षेत्रों में ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों माध्यमों से 25 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे. 17 अप्रैल तक 4500 महिलाओं ने परिचालक पद पर आवेदन किए है. इनकी भर्ती प्रकिया गतिशील है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button