दिल्ली के GTB Hospital में लैब टेक्निशियन की वैकेंसी, आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 30 अप्रैल

नई दिल्ली, 17 अप्रैल। दिल्ली के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल (GTB Hospital) में लैब टेक्निशियन स्टाफ की वैकेंसी निकली है। जो अभ्यर्थी सरकारी अस्पताल में जॉब करना चाहते हैं, वो इसमें अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया UCMS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ucms.ac.in पर 7 अप्रैल से चालू है। जो अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक चलेंगे। खबर में नोटिफिकेशन लिंक भी उपलब्ध है।
पद की डिटेल्स- GTB Hospital में लैब टेक्नीशियल की यह वैकेंसी आईसीएमआर फंडेड प्रोजेक्ट के लिए निकाली गई है। लैब टेक्निशियन के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही (MLT/DMLT/ इंजीनियरिंग) डिप्लोमा और पांच साल का अनुभव होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/120372378.cms
आयुसीमा- 30 वर्ष
सैलरी- 20,000 रुपये+ 5400/27% HRA/ इन सभी को मिलाकर अभ्यर्थी को इ 25,400 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- आवेदकों में से शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यदि इस वैकेंसी में फॉर्म अधिक संख्या में प्राप्त होते हैं, तो रिटन टेस्ट भी लिया जा सकता है। कम आवेदन की स्थिति में केवल साक्षात्कार से चयन किया जाएगा।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
काम की अवधि- GTB Hospital में लैब टेक्नीशियन की यह वैकेंसी कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर भरी जा रही है। अभ्यर्थियों का चयन 1 वर्ष की अवधि के लिए होगा। जिसे उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर 2 साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है।
कार्यस्थल- बाल चिकित्सा विभाग, UCMS और GTB अस्पताल, दिल्ली।
आवेदन कैसे करें? उम्मीदवार को आवेदन के लिए अपना सीवी ईमेल करना होगा, जिसमे नाम, शैक्षणिक योग्यता (बोर्ड/विश्वविद्यालय का नाम, अंक प्रतिशत, पासिंग वर्ष), पूर्व में किए गए अनुसंधान कार्यों की जानकारी, एक पासपोर्ट साइज फोटो हो। सबकुछ एक ही पीडीएफ फाइनल में सेव करके samicmrpediatrics2023@gmail.com पर 30 अप्रैल 2025 दोपहर 2 बजे तक भेज दें। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभर्थी यूसीएमएस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते है।