उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

उर्वशी के मंदिर बयान के खिलाफ कार्रवाई की मांग, तीर्थ पुरोहितों ने DGP को सौंपा पत्र

Listen to this article

देहरादून मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक बयान इनदिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इस बयान के बाद उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहित काफी आक्रोश में नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि उर्वशी रौतेला के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इतना ही नहीं, तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड के डीजीपी को शिकायती पत्र सौंपकर उर्वशी रौतेला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले पर उर्वशी रौतेला की ओर से सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बयान को सही ढंग से सुनने को कहा है.

उर्वशी रौतेला ने दिया अजीबोगरीब बयान: दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक पॉडकास्ट के दौरान दावा किया है कि उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का मंदिर है. उर्वशी मंदिर. आप बदरीनाथ टेंपल के दर्शन करने जाओगे उसके ठीक बाजू में यह मंदिर है जिसे उवर्शी. हां, उर्वशी मंदिर वहां पर है…वहां प्रॉपर मंदिर है. हां, उर्वशी मंदिर. मेरी बस ये चाह है कि साउथ में भी ऐसा कुछ हो, फॉर माइ फैंस, क्योंकि काम साउथ में हो रहा है. वहीं, पॉडकास्ट होस्ट के पूछने पर कि क्या वहां पर लोग माथा टेकते हैं और आपसे आशीर्वाद लेते हैं? उर्वशी जवाब देती हैं कि, ‘अब मंदिर है तो वही तो करेंगे.’

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने निंदनीय बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बदरीनाथ धाम के पास उनके नाम का एक मंदिर है, जो कि सनातन परंपरा और धामों का अपमान है. जिसके चलते डीजीपी से मुलाकात कर उर्वशी रौतेला पर कार्यवाही करने की मांग की है.
उमेश सती, केंद्रीय अध्यक्ष, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति

धामों और तीर्थ पुरोहितों से माफी मांगें उर्वशी रौतेला
उमेश सती ने आगे कहा कि ये मामला और ज्यादा न उछले, इसके लिए उर्वशी रौतेला को धामों और तीर्थ पुरोहितों से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो तीर्थ पुरोहित समाज उर्वशी रौतेला का घोर विरोध करेगा. उर्वशी जहां भी जाएंगी, वहां पर तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांधकर उनका विरोध जताएंगे, लेकिन अभी भी समय है कि उर्वशी रौतेला अपने दिए गए बयानों को वापस लेकर माफी मांग लें.

उर्वशी रौतेला ने बोला है कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है ना की उर्वशी रौतेला का मंदिर है. हम लोग ढंग से बातों को सुनते भी नहीं है, सिर्फ उर्वशी सुनकर या मंदिर सुनकर उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं. इस वीडियो को ढंग से सुने और तब बोलें. उर्वशी ने बोला हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में दमदमी माई बना करके उनकी पूजा की गई थी. उसका न्यूज़ आर्टिकल भी है. जिन लोगों ने उर्वशी रौतेला के बयान पर उलझन भरी बातें कीं, उन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए. यह आवश्यक है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों की सही जांच हो.
उर्वशी रौतेला की फेसबुक पोस्ट से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button