देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

1 लाख के करीब सोना, 10 साल पहले 26,373 थी कीमत, आज चौगुने हुए दाम

Listen to this article

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। आपको आज का सोने का भाव (Gold Rate) पता है? अचानक सोने की कीमतों में आईं तेजी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. 10 साल पहले सोने में निवेश करने वालों के लिए साल 2025 बेहतरीन रहा है. आज से कुछ महीने पहले तक सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम एक कल्पना मात्र था. लेकिन अब वो दिन भी आ गया है. दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 1 लाख रुपये की दहलीज पर पहुंच गई है.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमतों में करीब 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे कीमत 1 लाख रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गई. आप भले भी हैरान हो, लेकिन अब सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुका है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

सोने में तूफानी तेजी
सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. शुक्रवार को इसकी कीमत 20 रुपये गिरकर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,600 रुपये बढ़कर स्थानीय बाजारों में 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

इस साल अब तक यानी साल 2025 में सोने की कीमतें पिछले साल 31 दिसंबर से 20,850 रुपये, यानी करीब 26.41 फीसदी प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी हैं. चांदी भी पीछे नहीं रहने वाली है, सोमवार को चांदी की कीमत चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमत 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर थी.

वैसे भी सोने को हमेशा से मुसीबत का सहारा कहा जाता है, इतिहास इसका गवाह है. आज से महज 10 साल पहले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत मात्र 26000 रुपये थी जो आज लगभग एक लाख के करीब पहुंच चुकी है।

इस तरह बढ़ी सोने की कीमतें
2015 में रु.26,343, 2016 रु.28,623, 2017 रु.29,000, 2018 रु.31,000, 2019 रु.35,000, 2020 रु.48,651, 2021 रु.50,000, 2022 रु.56,100, 2023 रु.61,100, 2024 रु.76,160 और 2025 रु.99,800.

अगर पिछले 10 साल में सोने की चाल देखें तो साल 2015 में 26,343 रुपये से बढ़कर 21 अप्रैल 2025 को 99,800 रुपये तक पहुंच गई है. जिसमें लगभग 15% की संयुक्त वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) रही. जो कि निवेशक के नजरिये से भी शानदार है.

यही नहीं, सोने से रिटर्न के मामले में शेयर बाजार को भी पिछले 10 साल में पीछे छोड़ दिया है. सोने की कीमतें 26,343 रुपये (साल 2015) से 98,800 रुपये (साल 2025) तक पहुंच गई है, जो 265% रिटर्न है, जबकि निफ्टी (Nifty) 10 साल पहले करीब 7,825 अंक पर था, जो अब बढ़कर 24000 अंक तक पहुंचा है. यानी करीब 200% का रिटर्न है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button