उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत

Listen to this article

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। गुरुग्राम के बिनौला के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा कैंटर और सेलेरियो कार की आपस में जबर्दस्त टक्कर से हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी मरने वाले गुरुग्राम की एक कंपनी सोम लॉजिस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे। मृतकों की पहचान भारत भूषण, चंद्रमोहन, निवासी हांसी हिसार, संदीप, निवासी कैथल, प्रवीण शर्मा, आशीष के रूप में हुई है। इनमें से परवीन और चंद्रमोहन शादीशुदा हैं जबकि तीन अन्य अविवाहित हैं।

यह सभी जन्मदिन की पार्टी करके गाजियाबाद से लौट रहे थे और देर रात करीब दो-ढ़ाई बजे यह हादसा हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार चला रहे आशीष को नींद की झपकी आने से उनकी कार सामने से आ रही कैंटर में जा घुसी। सिर्फ यही नहीं कार के पीछे चल रहे वाहन से भी कार को धक्का लगा जिसके चलते सेलेरियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों को पास में एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बिलासपुर थाना पुलिस ने वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर परिजनों की पहचान कर उन्हें इस घटना की जानकारी भेज दी है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

महादेव के छह रूपों में मिलता है अलग-अलग वरदान

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button