
केएस रावत। राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वैभव ने आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 35 बॉल में 7 शनदार चौके और 11 तूफानी छक्कों की मदद से शतक लगाया.
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
इस शतक के साथ ही वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम था जिन्होंने 37 बॉल में शतक लगाया था. पठान ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 लगाया था. अब वैभव ने 35 बॉल में शतक ठोककर उन्हें पीछे छोड़ जिया है.
IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने वैभव
वैभव अब आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2013 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक लगाया था. ये आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज शतक हैं.
वैभव ने सबसे कम उम्र में लगाया शतक
इसके साथ ही वैभव सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने 14 साल 32 की दिन की उम्र में शतक लगाया है. उन्होंने विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में महाराष्ट्र की ओर से मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.
छोटा पैकेट बड़ा धमाका, 17 गेंद में ठोका अर्धशतक
वैभव ने आईपीएल में फिफ्टी जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में भी उन्होंने राजस्थान के रियान पराग को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 17 साल 175 दिनों में फिफ्टी बनाई थी। वैभव ने 14 साल 32 दिन में फिफ्टी ठोकी है। इससे पहले निकोलस पूरन ने इसी सीजन 18 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा वह राजस्थान के लिए सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ पिछले सीजन 13 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
इस मैच में गुजरात टाइटंस के 209 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में 2 विकेट 212 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. वैभव सूर्यवंशी 101 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने.