
ऋषिकेश, 28 अप्रैल। एम्स में तैनात एक जूनियर रेजिडेंसी डॉक्टर पर पहलगाम घटना के बाद एम्स में मिठाई बांटने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर बजरंग दल व हिंदू संगठन के भारी संख्या में कार्यकर्ता सोमवार को एम्स पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस मामले की एक सप्ताह में जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वरन एम्स प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
बजरंग दल और विश्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
सोमवार को भारी संख्या में बजरंग दल व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एम्स पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। बजरंग दल प्रमुख नरेश उनियाल ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद जहां पूरा देश गमगीन था। वहीं यहां तैनात एक जाति विशेष रेजिडेंसी डॉक्टर ने घटना के बाद एम्स में मिठाई बांटी। कहा जब उससे मिठाई बांटने का कारण पूछा गया तो कहने लगा कि ईद की मिठाई है। जबकि ईद को बीते काफी समय हो गया है। उनियाल ने कहा कि उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी आपत्तिजनक फोटो लगाए हुए थे। मौके पर एम्स निदेशक न होने के कारण सभी मेडिकल सुपरीटेंडेंट से इस मामले में मिले।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ पहलगाम में धर्म पूछ कर हत्या की गई। वहीं कुछ लोग इस घटना के बाद दुख व्यक्त करने की जगह मिठाई बांट रहे हैं। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एम्स प्रशासन से भी कहा कि इस मामले की एक सप्ताह में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो एम्स प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की तथा कहा कि उत्तराखंड में इस तरह के लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पुरुषोत्तम कोठारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुछ लोगों ने यहां पर आकर अपनी बात रखी। उनका कहना था कि एम्स के एक डॉक्टर ने पहलगाम घटना के बाद मिठाई बांटी। इस मामले में जांच कमेटी बनाई जा रही है। उसकी रिपोर्ट निदेशक को दी जाएगी।
संदीप कुमार, जनसंपर्क अधिकारी
देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/