देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य
तीनों सेनाओं को आक्रमण की खुली छूट… किसी भी समय पाक को जवाब दे सकते हैं हमारे जवान

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की. 90 मिनट चली बैठक में आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री ने सेनाओं को खुली छूट दे दी है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. इस हाईलेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री ने बड़े और कड़े एक्शन को हरी झड़ी दिखा दी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तीनों सेना को खुली छूट दे दी है. तीनों सेनाएं जैसे चाहे, वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दे सकती है. मतलब यही है कि अब दहशतगर्दों और उनके आकाओं के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त है. लेकिन भारत क्या करेगा, इसके संकेत पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे चुके हैं.
22 अप्रैल को दहशतगर्दों नापाक साजिश को अंजाम दिया, 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक हुई और अब बुधवार को फिर सीसीएस की अहम मीटिंग है. ये बैठक बहुत अहम हैं, क्योंकि 23 अप्रैल को हुई सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की थी. अब सैन्य कार्रवाई की बारी है. उधर, भारत के एक्शन से पहले ही पाकिस्तान एटमी युद्ध का राग अलापने लगा. भारत को एटमी युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है. ये तब है जब चार बार पाकिस्तान की तरफ से युद्ध छेड़ने की गुस्ताखी की गई. हर बार पाकिस्तान की गलतफहमी को भारत ने दूर किया और पाकिस्तानी सेना और उनके हुकमरानों को उसकी हैसियत दिखाई. एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले की पटकथा लिखकर पाकिस्तान ने अपनी शामत को दावत दे दी है.
भारतीय सेना कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र
पहलगाम आतंकी हमला आतंकवादियों और आतंकवाद की फैक्ट्री यानी पाकिस्तान के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. कारण, भारत ने खुल्लम-खुल्ला ऐलान कर दिया है कि अबकी बार हमले को अंजाम देने वाले दहशदगर्दों का पूरा हिसाब होगा यानी भारत के निशाने पर पाकिस्तान और आतंक के ठिकाने हैं, जो पीओके यानी पाकिस्तान ऑक्यूपायड पाकिस्तान में है.
रिहर्सल कर रही भारतीय सेना
बता दें कि भारतीय सेना की तैयारी पूरी है. भारतीय सेना की रिहर्सल की तस्वीरें भी आ चुकी हैं. राफेल से लेकर आईएनएस सूरत से मिसाइल परीक्षण भी देश ने देखा है. और इन्हीं तस्वीरों ने पाकिस्तान के होश उड़ाकर रख दिये हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे में कभी भी, किसी भी वक्त पाकिस्तान पर हमले की खबर आ सकती है. अब पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत के हमलों से बचने के लिए जी जान से जुटा हुआ है. पाकिस्तान पूरी तरह से हड़बड़ाया हुआ है. पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. और इसीलिए, पाकिस्तान ने आतंकियों को पीओके के लांच पैड से हटाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर से भी आतंकियों को हटाया जा रहा है.
बता दें कि 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइल में भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकियों के लांच पैड को निशाना बनाया था और सैंकड़ों आतंकियों को मार कर सुरक्षित लौट आए थे. पाकिस्तान पर हमले का डर, उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ की बातों से ही झलक रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत यकीनन उस पर हमला करेगा. पहले उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हमले की आशंका जताई और फिर एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति अगले 2 से 4 दिन में बन सकती है.
एयर स्ट्राइक के डर से LOC पर गोला-बारूद फूंक रहा पाकिस्तान
तीनों सेनाओं की एयर स्ट्राइक के डर से ही पाकिस्तान के लड़ाकू और टोही विमान भी दिन-रात उड़ान भर रहे हैं. पैसों के लिए IMF का मोहताज पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद जहां एलओसी पर गोला-बारूद फूंक रहा है. वहीं उसके लड़ाकू विमान तेल फूंक रहे हैं. पाकिस्तान ने दो बड़े युद्धाभ्यास किए हैं. फिजा-ए-बद्र और ललकार-ए-मोमिन. फिजा-ए-बद्र उत्तरी कमांड में मल्टी-रोल जेट्स के साथ हवाई हमले का मुकाबला करने की तैयारी कर रहा है, वहीं ललकार-ए-मोमिन सेंट्रल कमांड में ताकतवर हवाई युद्धाभ्यास को दिखाता है. इनमें चीन से आए J-10C लड़ाकू विमान भी शामिल हैं. देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
ये कदम भारत-पाक तनाव और कश्मीर में हाल के हमले के बाद उठाया गया है. पाकिस्तानी वायु सेना दावा है कि वो किसी भी हमले से निपटने के लिए तैयार हैं. क्योंकि पाकिस्तान को अंदाजा है कि इस बार भारत की कार्रवाई बहुत बड़ी होगी. और इस वजह से वो फिर से परमाणु बम की गीदड़भभकी भी दे रहा है. भारत को धमकाने में ताजा नाम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज का है, जिन्होंने एटम बम का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान को कोई धमका नहीं सकता.