IPL में मुंबई धमाकेदार जीत, टॉप पर पहुंची मुंबई, राजस्थान भी प्लेऑफ से हुई बाहर

स्पोर्टस डेस्क, 1 मई। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले आईपीएल 2025 के 50वें मैच में 100 रनों से हार दिया है. ये मुंबई की टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत है. इस मैच में टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम 218 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में 117 रनों पर ढेर हो गई और 100 रनों से मैच हार गई.
इस जीत के साथ एमआई की टीम प्वाइंट्स 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के साथ 14 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गई है. इसके साथ ही उनसे प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी लगभग तय कर ली है. बात करें आरआर की तो वो 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार के साथ 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर बनी हई है. इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप
इस मैच में राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी आए. पारी की चौथी गेंद पर वैभव को दीपक चाहर ने 0 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी को 13 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 117 रनों पर ढेर हो गई.
बोल्ट और करण ने लिए 3-3 विकेट
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जोफ्रा आर्चर ने बनाए. उन्होंने 27 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रियान पराग ने 16, ध्रुव जुरेल ने 11, शिवम दुबे ने 15 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट और करण शर्मा ने 3-3 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट हासिल हुए. दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाया.
रिकेल्टन बने प्लेयर ऑफ द मैच
इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. इस मैच में रोहित शर्मा ने 36 बॉल में 9 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. रिकेल्टन ने 38 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 61 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए रियान पराग और महेथ तीक्षाणा ने 1-1 विकेट हासिल किया.