क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

पंक्चर बनाने वाले मुश्ताक के प्यार में अंधी पूजा: सिर किया तन से जुदा, धड़ चादर में लपेटकर फेंका

Listen to this article
गुरुग्राम, 1 मई। सहमति संबंध में रहने वाली महिला पूजा की ओर से शादी का दबाव बनाने पर युवक मुश्ताक अहमद ने उसका गला काट दिया। आरोपी ने महिला के धड़ को नाले के किनारे फेंक दिया जबकि सिर को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उसे नाले के पानी में बहा दिया। महिला के हत्यारोपी को सेक्टर-5 थाना की पुलिस टीम ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद उक्त खुलासा किया है। इस पर पुलिस उसे लेकर निशानदेही कराने उत्तराखंड ले गई। आरोपी ने खटीमा में नेपाल बॉर्डर से नहर के पुल के नीचे से महिला का शव बरामद करा दिया।
पूजा के अलावा दूसरी लड़की से शादी कर चुका था मुश्ताक
आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सेक्टर-5 थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने सहमति संबंध में रहने के दौरान ही महिला से शादी कर चुका था। बाद में मुश्ताक ने अपने घर जाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो बिरादरी में बदनामी से बचने के लिए वह महिला को अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर दी।
स्पा सेंटर में काम करती थी पूजा
जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2024 को थाना सेक्टर-5 में एक महिला ने अपनी 35 वर्षीय बहन के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। महिला छोटी बहन ने पुलिस को बताया था कि उसी बड़ी बहन पूजा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे 17 वर्ष व 14 वर्ष के हैं। बाद में उसका तलाक हो गया था। मृतका के परिजनों के अनुसार उसकी छोटी बहन गुरुग्राम के स्पा सेंटर में काम करती थी। ऐसे में उसने अपनी बहन को गुरुग्राम बुलाकर उसकी भी स्पा सेंटर में नौकरी लगवा दी थी। मृतका की बहन ने पुलिस को बताया था कि उसकी बड़ी बहन कैब चलाने वाले युवक मुश्ताक अहमद के साथ रह रही थी।
उत्तराखंड ले जाकर काटा पूजा का गला
जांच में सामने आया कि गुमशुदा महिला एक व्यक्ति मुश्ताक अहमद (31 वर्ष) निवासी गांव गोरी खेड़ा, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के साथ गुरुग्राम में सहमति संबंध में रहती थी। पुलिस टीम ने मुश्ताक को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि उसने महिला की उत्तराखंड में हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को उत्तराखंड में गांव नदन्ना के पुल के नीचे नाले के किनारे से बरामद किया।
दो साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
आरोपी मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि वह उत्तराखंड में टैक्सी चलाने का काम करता था। वर्ष 2022 में उत्तराखंड में महिला की मां बीमार हुई थी। महिला अपनी मां को इलाज के लिए दो-तीन बार मुश्ताक अहमद की टैक्सी में लेकर गई थी। इसी दौरान इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई थी। इसके बाद मुश्ताक व पूजा गुरुग्राम आ गए। जहां मुश्ताक टैक्सी चलाने का काम करने लगा। इस दौरान वे दोनों दो वर्षों तक सहमति संबंध में भी रहे। अक्तूबर 2024 में दोनों के बीच झगड़ा होने पर मुश्ताक महिला को गुरुग्राम में ही छोड़कर वापस उत्तराखंड आ गया और यहां उसने दूसरी शादी कर ली।
शव की शिनाख्त न हो, इसलिए काटा सिर
दूसरी शादी की सूचना मिलने पर पूजा भी उत्तराखंड में मुश्ताक के घर चली गई, वहां इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोपी के घर वालों ने झगड़े के चलते दोनों को घर से निकाल दिया। उसके बाद 15 नवंबर को आरोपी महिला को लेकर अपनी बहन के घर गांव खटीमा, उद्यम सिंह नगर (उत्तराखंड) ले गया। 16 नवंबर को मुश्ताक घुमाने के बहाने पूजा को लेकर नदन्ना गांव में एक नाले के पास पहुंचा। जहां उसने चाकू से गला रेतकर पूजा की हत्या कर दी। वहीं उसने पूजा का सिर काटकर कट्टे में डाला और नाले के पानी में बहा दिया जबकि धड़ चादर में लपेटकर वहीं फेंक दिया ताकि शव की शिनाख्त न हो सके। उसके बाद आरोपी उतराखंड में ही विभिन्न जगहों पर छिपता रहा। मुश्ताक की निशानदेही पर पूजा का धड़ बरामद हो गया है। उसके भाई ने उसके दुपट्टे से उसकी पहचान कर ली है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
पंक्चर की दुकान चलाता था हत्यारोपी
हत्यारोपी मुश्ताक कुछ साल पहले उत्तराखंड के कुटरी गांव में पंक्चर लगाने की दुकान चलाता था। वह सितारगंज और खटीमा दोनों जगह रहता था। इसी बीच वह किराए पर टैक्सी चलाने का काम करने लगा। टैक्सी चलाने के दौरान ही मुश्ताक व महिला के बीच जान-पहचान हुई और प्रेम प्रसंग शुरु हुआ। बताया जा रहा है कि महिला ने सितारगंज में मुश्ताक को एक प्लॉट खरीदकर दिया। इसके अलावा भी वह समय-समय पर मुश्ताक की आर्थिक मदद भी करती रहती थी।
पुलिस का बयान
जांच अधिकारी प्रमोद ने बताया है कि नवंबर 2024 में महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके बाद उत्तराखंड के सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर आरोपी मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर महिला का बिना सिर वाला शव बरामद किया है। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर मृतका पूजा का सिर तलाशने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button