उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

बिजनौर से सब्जी के ट्रक में बदरीनाथ पहुंच गये कुछ लोग, पुलिस को भनक तक नहीं

Listen to this article
ज्योतिर्मठ (चमोली), 1 मई। बिजनौर से सब्जी के ट्रक में कुछ लोग बदरीनाथ धाम पहुंच गए लेकिन पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं लगी। जब ज्योतिर्मठ से पहले बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक से कुछ सवारी उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और ट्रक को सीज कर दिया गया। अभी बदरीनाथ धाम जाने की यात्रियों को अनुमति नहीं है। मगर ट्रक कोटद्वार से लेकर पांडुकेश्वर तक कई बैरियर से होकर गुजरा लेकिन इसकी चेकिंग भी नहीं की गई। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद मुख्यमंत्री ने चारों धामों में कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए थे। यात्रा को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन की मैराथन बैठकें हो रही हैं। सुरक्षा को लेकर खूब दावे किए जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा का आलम यह है कि सब्जी के ट्रक में बिजनौर से आठ लोगों को ज्योतिर्मठ तक लाया गया। उसके बाद कुछ सवारियों को ज्योतिर्मठ से एक किमी पहले जोगीधारा के पास उतारकर व अन्य ट्रक से बदरीनाथ धाम पहुंच गया और पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी।
बिजनौर के ट्रक कोटद्वार रूट से यहां पहुंचते हैं। कोटद्वार में बैरियर है, उसके बाद पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गौचर, ज्योतिर्मठ और पांडुकेश्वर में भी बैरियर हैं। इसके अलावा हर नगर व कस्बे में पुलिस तैनात है। हाईवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग चल रही है लेकिन आठ सवारियों से भरे इस सब्जी के ट्रक की कहीं जांच नहीं हुई। हालांकि ट्रक में बदरीनाथ धाम में यात्राकाल में काम करने के लिए मजदूर, सफाई कर्मी आए थे लेकिन वाहन की चेकिंग न होने के कारण कोई भी असामाजिक तत्व धाम पहुंच सकते हैं।
पुलिस ने आठ लोगों का किया चालान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बिना सत्यापन के यहां आने पर आठ लोगों का चालान किया। ज्योतिर्मठ के कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ट्रक में आने वाले आठ लोगों की पहचान के बाद चालान किया गया। मालवाहक ट्रक में सवारी ढोने के आरोप में ट्रक को सीज कर दिया गया है। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
बिजनौर से बदरीनाथ धाम पहुंचे ट्रक को सीज कर दिया गया है। इसमें मौजूद सवारियों को ज्योतिर्मठ थाने में लाया गया। उनका चालान किया गया है। वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
– सर्वेश पंवार, एसपी, चमोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button