
नई दिल्ली, 7 मई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम का सिलेक्शन होने से पहले टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई और अपने दिल की बात कह दी। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा के लिए हालिया फॉर्म चिंता का विषय था। यही वजह है कि उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि संभव है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका सिलेक्शन न हो या कप्तानी से हटा दिया जाए। इस बीच हिटमैन ने यह अचानक फैसला लेते हुए हर किसी को हैरान कर दिया।
रोहित शर्मा ने आलोचना के बाद सिडनी टेस्ट से खुद को रखा था बाहर
मुंबई के किंग कहे जाने वाले रोहित के लिए आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रही, जिसमें वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। आलोचना जब होने लगी तो उन्होंने आखिरी टेस्ट, जो सिडनी में खेला गया था, की प्लेइंग-11 से खुद को बाहर रखने का फैसला किया। उसी समय इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब थम गया है। हालांकि, रोहित शर्मा इसके बाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने इससे इनकार किया।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीते, टी20 विश्व कप विजेता बने
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी की। पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट उन्होंने न केवल कप्तानी बल्कि बल्ले से भी कमाल किया। टीम इंडिया ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। वह एमएस धोनी की खास लिस्ट में शामिल हुए। उनकी कप्तानी में पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब भी भारत ने जीता था।
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट स्पीच में ये कहा
रोहित शर्मा ने अपनी टेस्ट कैप इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए रिटायरमेंट स्पीच में लिखा- हेलो एवरीवन! आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा। अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है। सालों से मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे में अपने देश के लिए खेलता रहूंगा।
रोहित शर्मा का ऐसा रहा टेस्ट करियर
रोहित के टेस्ट करियर की बात करें तो हिटमैन ने शतक के साथ आगाज किया था, जबकि 11 साल तक भारत के लिए खेले। इस फैसले से सबसे लंबे प्रारूप में 11 साल के करियर का अंत हो गया। इस दौरान रोहित ने 67 टेस्ट खेले, जिनमें से 24 में उन्होंने कप्तानी की। उन्होंने 2022 में विराट कोहली से टीम की बागडोर संभाली। उन्होंने 12 शतकों सहित कुल 4301 रन बनाए हैं।
रोहित टी20 से ले चुके संन्यास
भारत को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ इस प्रारूप से संन्यास का एलान कर दिया था। भारत ने यह खिताब दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपने नाम किया था। भारतीय टीम को दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने के बाद दोनों दिग्गजों ने टी20 से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। अब 38 वर्षीय बल्लेबाज ने क्रिकेट से लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। अब वह सिर्फ वनडे में भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
इंग्लैंड सीरीज पर मिलेगा भारत को नया टेस्ट कप्तान
रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं। इस सीरीज की शुरुआत जून में होगी।
खराब दौर से गुजर रहे थे रोहित
रोहित 2024-25 सीजन के दौरान खराब दौर से गुजरे। उन्होंने 15 मैचों में 10.83 के औसत से 164 रन बनाए। रोहित बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खराब फॉर्म में थे। इसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपने बेटे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जब रोहित वापस आए तो उन्होंने ओपनिंग नहीं की और यशस्वी जायसवाल तथा केएल राहुल को पारी का आगाज करने भेजा। रोहित की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने 201 रनों की साझेदारी की थी।