राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में बीए अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित

केएस रावत। कालेज का विदाई समारोह बहुत ही अनमोल पलों में से एक होता है, जो ढेर सारी भावनाओं और प्यार से भरा होता है। हर छात्र के मन में इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। कालेज एक ऐसी जगह है, जहां युवा नई-नई चीजें सीखते हैं। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में बी ए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए कालेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। https://sarthakpahal.com/
समारोह का शुभारंभ कुमारी मेघा एवं कुमारी काजल के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के स्वागत के साथ किया गया। उक्त समारोह में फाइनल वर्ष के छात्रों ने कालेज में अपने पिछले 3 साल के अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उक्त सत्री छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की पत्रिका सप्रेम भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीन साल पहले इन प्रतिभाशाली दिमागों ने सपनों और आकांक्षाओं के साथ जीवन में कुछ हासिल करने के लिये कालेज में प्रवेश किया था और मुझे यकीन है कि इस कालेज में सभी ने जो कुछ भी हासिल किया वो काफी समय तक उनके लिए मददगार साबित होगा। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/