उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

सहस्त्रधारा से उड़ा हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत, 2 घायल

Listen to this article

उत्तरकाशी, 7 मई। उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया है. गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टरर क्रैश हो गया है. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे. इनमें से 5 लोगों की मौत हो गई है. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उत्तरकाशी पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड की चारधाम यात्रा चल रही है.

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश
हेलीकाप्टर क्रैश होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव टीमें मौके की ओर रवाना हो गई. दुर्घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे. इनमें से 5 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 2 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट कम्पनी का हेलीकाप्टर एयरोट्रांस सर्विस का था. दुर्घटनास्थल पर पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम पहुंचीं और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

दुर्गम स्थान पर जंगल में गिरा हेलीकॉप्टर
बता दें कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से गंगनानी जहां पर ये हादसा हुआ है, वहां की दूरी करीब 50 किलोमीटर है. पहाड़ी और दुर्गम स्थान होने के कारण रेस्क्यू टीमों को ऐसे स्थानों तक पहुंचने में समय लग जाता है. हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास जंगल में क्रैश हुआ है. उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि गंगनानी के पास जंगल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है.

दुर्घटना सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही
गंगनानी क्षेत्र मेंहेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना की गई. वहीं पोस्ट उजेली से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में दूसरी टीम रवाना हुई. SDRF टीम भटवाड़ी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है. टीम द्वारा घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरकर रेस्क्यू कार्य किया गया.

एयरोट्रांस सर्विस प्रा.लि. का था हेलीकॉप्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है. यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था. हेलीकॉप्टरके पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे. हेलीकॉप्टर में कुल 7 व्यक्ति सवार थे, जिनमें 1 पायलट और 6 यात्री शामिल हैं. खरसाली हेलीपेड से आगे निकल कर गंगनानी में क्रेस हुआ है. SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. देहरादून से घायलों को लाने के लिए हेलीकॉप्टर रवाना कर दिया गया हैदेश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

एम्स ऋषिकेश से भी एक हेलीकॉप्टरमौके के लिए रवाना किया गया है. घायलों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल लाया जाएगा. चारधाम यात्रा के दो धाम यमुनोत्री और गंगोत्री उत्तरकाशी जिले में हैं. यमुनोत्री के लिए इसी बार नया हेलीपैड बना है, जहां से तीर्थयात्री चारों धामों के लिए उड़ान भर सकते हैं. इन दिनों उत्तराखंड में मौसम भी खराब है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button