उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के 123 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति की जारी

Listen to this article

देहरादून, 7 मई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में पीसीएस के 123 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई तय की गई है. इस तरह उत्तराखंड के युवा कुल 123 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. इस तरह प्रदेश के युवा, पीसीएस अफसर बनने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2025 रखी है. इसी तरह परीक्षा शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख यही होगी. उधर ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 3 जून से 12 जून 2025 तक की रखी गई है.

कुल 123 में से 80 सीटें सामान्य कोटे के लिए रिजर्व
प्रदेश में कुल 123 विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें से सामान्य सीटों की संख्या 80 होगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए 16 सीट आरक्षित होंगी. जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए तीन सीट आरक्षित की गई हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 15 सीटें आरक्षित रहेंगी. जबकि ईडब्ल्यूएस केटेगरी के छात्रों के लिए कल 9 सीटें आरक्षित की गई हैं.

डिप्टी कलेक्टर सहित कई पदों पर होगी परीक्षा
इसमें डिप्टी कलेक्टर के लिए तीन पद, पुलिस उपाधीक्षक के लिए सात पद, वित्त अधिकारी के लिए 10 पद, सहायक निदेशक वित्त विभाग के 6 पद, उप निबंधक श्रेणी 2 के लिए 12 पद, सहायक आयुक्त राज्य कर के लिए 13 पद, राज्य कर अधिकारी के 17 पद, सहायक नगर आयुक्त शहरी विकास के 7 पद, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के 2 पद, उप शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग के लिए 15 पद, जिला समाज कल्याण के 2 पद, अधीक्षक राजकीय भिक्षुक गृह के 3 पद, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के लिए 4 पद, सहायक गन्ना आयुक्त का 1 पद, जिला परिवीक्षा अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का 1 पद, सूचना अधिकारी सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के 3 पद, संपादक सूचना विभाग का 1 पद, फीचर लेखक सूचना विभाग का 1 पद, सहायक निदेशक कृषि विभाग के 8 पद, सहायक निदेशक संख्याकिय की शाखा का 1 पद, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के 2 पद, प्रादेशिक मौन विशेषज्ञ के 2 पद, संख्या की अधिकारी नियोजन शाखा का 1 पद और जिला पर्यटन अधिकारी के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.

अंतिम चयन साक्षात्कार के बाद
उत्तराखंड में पीसीएस के अधिक पदों पर हो रही भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और इसके बाद साक्षात्कार होगा. जिसके बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी. मुख्य परीक्षा लिखित प्रकृति की होगी.

1650 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का होगा जो की 150 अंकों का होगा. द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा होगी जो की 150 अंकों की ही होगी. इसी तरह मुख्य परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी. जिसमें सामान्य हिंदी (150 अंक), निबंध (150 अंक), सामान्य अध्ययन के 6 पेपर (प्रत्येक 200 अंक) होंगे. इसमें भारतीय विरासत और संस्कृति विश्व का इतिहास, भूगोल के साथ ही संविधान, सामाजिक न्याय, अंतरराष्ट्रीय संबंध, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, आर्थिक विकास, नीति शास्त्र, उत्तराखंड राज्य की जानकारी से जुड़े प्रश्न आएंगे. इसके अलावा साक्षात्कार भी 150 अंकों का होग. इस तरह मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार कुल 1650 अंक की परीक्षा होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button