
श्री केदारनाथ धाम, 9 मई। श्रीकेदारनाथ धाम में आपरेशन सिंदूर एवं भारतीय सेना के लिए श्रीकेदारनाथ धाम में आज शुक्रवार को बीकेटीसी द्वारा विशेष पूजा-अर्चना के अंतर्गत रूद्राभिषेक संपन्न हुआ। https://sarthakpahal.com/
पूजा में बीकेटीसी, पुलिस, केदारसभा के प्रतिनिधि शामिल हुए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा आपरेशन सिंदूर को शौर्य का प्रतीक बताया है कहा कि देश की रक्षा के निमित्त 8 मई को बदरीनाथ तथा आज 9 मई को श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई है। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि श्री केदारनाथ यात्रा सरलता-सुगमता से चल रही है।
सकुशल चल रही है केदारनाथ यात्रा
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल केदारनाथ धाम में मौजूद रहे तथा पूजा में शामिल हुए कहा कि हम अपने वीर सैनिकों की कुशलता की कामना करते है। उन्होंने बताया श्री केदारनाथ यात्रा सकुशल चल रही है। इस दौरान विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा पर आये हुए तीर्थयात्रियों से फीडबैक भी लिया।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
रुद्राभिषेक के अवसरर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, श्री वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सीओ पुलिस अभिनव चौधरी, थानाध्यक्ष राजीव चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान एवं डीएस भुजवाण, अंकित सेमवाल, पंकज शुक्ला, विपिन तिवारी, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत आदि मौजूद रहे।