
कोटद्वार, 10 मई। शनिवार शाम भारी बारिश के दौरान काशीरामपुर तल्ला में एक पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 13 साल की बालिका की मौत हो गई। वहीं, पास में काम कर रही महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन आनन-फानन दोनों को राजकीय बेस चिकित्सालय ले गए। जहां महिला का उपचार चल रहा है।
काशीरामपुर तल्ला वार्ड नं 6 की घटना
वार्ड नंबर 6 काशीरामपुर तल्ला के पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने बताया कि मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिले के कोट टांडा माई दास निवासी सोनू कोटद्वार में मजदूरी का काम करता है। नदी के किनारे उनकी झोपड़ी है। शनिवार को भारी बारिश के दौरान सोनम (27) पत्नी सोनू और 13 साल की सुहानी पुत्री बबलू नदी के किनारे काम कर रहे थे। बारिश के दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में सुहानी और सोनम दोनों आ गए। पास में खड़े सोनम का पति सोनू उन्हें लोगों की मदद से घर लाया। जहां से प्राइवेट वाहन से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुहानी को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से झुलसीं सोनम को भर्ती कर लिया गया है। सोनू ने बताया कि सुहानी उसकी पत्नी सोनम की भतीजी है और कुछ दिन पहले ही कोट टांडा बिजनौर से यहां आई थी। उसने आरोप लगाया कि घटना के बाद उसने एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन काफी देर तक जब एंबुलेंस नहीं आई तो वह किराये का वाहन कर उन्हें अस्पताल ले गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।
सूचना मिलते ही बाजार चौकी इंचार्ज राजविक्रम सिंह और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पार्षद ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से प्राकृतिक आपदा से जुड़े इस मामले की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेज दी गई है।