उत्तरप्रदेशक्राइमबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

प्रेमी के लिए पति का कत्ल, लाश के टुकड़े किए, हाथ-पैर और धड़ मिला, सिर अभी तक गायब

Listen to this article
बलिया, 13 मई। उत्तर प्रदेश के बलिया में देवेंद्र कुमार हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में देवेंद्र की पत्नी और उसका प्रेमी शामिल है. हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है. फिलहाल, दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनकाउंटर के बाद दो और आरोपी पकड़े गए हैं.
अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या
आपको बता दें कि देवेंद्र कुमार पिछले दिनों अचानक गायब हो गए थे. उनकी 50 वर्षीय पत्नी माया देवी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस देवेंद्र की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच 10 मई को थाना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक लाश मिली. लाश के हाथ-पैर कटे हुए थे. जांच-पड़ताल के क्रम में अगले दिन कुएं से धड़ बरामद हुआ था. काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार के तौर पर हुई. इसके बाद पुलिस ने बारीकी से हर पहलू की पड़ताल की. जिसके बाद मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ.
2023 में सेवानिवृत हुए थे देवेंद
बीआरओ में कार्यरत देवेंद्र दिसंबर 2023 में सेवानिवृत हुए थे। करीब डेढ़ दशक से उनका परिवार शहर कोतवाली के बहादुरपुर स्थित मकान में रहता था। रिटायर्ड होने के बाद देवेंद्र ज्यादातर गांव पर ही रहते थे। कभी कभार ही उनका शहर स्थित आवास पर आना जाना होता था। देवेंद्र की बड़ी बेटी अंजलि जयपुर में रहती है। दूसरी पुत्री नोएडा और छोटी बेटी कोटा में रह कर परीक्षा की तैयारी करती है।
दरअसल, देवेंद्र की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी माया देवी ने ही की थी. क्योंकि, माया के संबंध प्रेमी अनिल यादव से स्थापित हो गए थे. अवैध संबंधों के चलते अनिल और माया ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर देवेंद्र को मौत के घाट उतार दिया था और शव के टुकड़े कर यहां-वहां फेंक दिए थे.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि देवेंद्र के सिर को घाघरा नदी में फेंक दिया था. पुलिस गोताखोरों की मदद से सिर की तलाश की जा रही है. बाकी बॉडी पार्ट्स बरामद कर लिए गए हैं.
एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया एक आरोपी
उधर, माया देवी की बेटी ने अपनी मां, प्रेमी अनिल और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने माया और अनिल  प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. बीते दिन पुलिस ने अनिल के दो साथियों को भी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है
ये है पूरा मामला
सिकंदरपुर के ख्रीद दियारा क्षेत्र में दो दिन पहले हाथ और पैर जैसे मानव अंग बरामद हुए थे। अगले दिन सोमवार को झाड़ियों के बीच स्थित एक पुराने कुएं से शेष धड़ भी बरामद हो गया। पहचान खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी देवेंद्र राम (62) के रूप में हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button