उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

कई बार उत्तराखंड भी आ चुकी है ‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा, देहरादून से नेपाल मैत्री बस से कर चुकी सफर

Listen to this article

देहरादून, 20 मई। हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों सुर्खियों में है. सुर्खियों की वजह जासूसी के आरोप में उसकी गिरफ्तारी है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उत्तराखंड भी कई बार आ चुकी है। उसने कुमाऊं और गढ़वाल के कई धर्म स्थलों के वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किए हैं। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में आकर जासूसी करने के आरोप हैं. फिलहाल, ज्योति से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, लेकिन उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की बात करें तो वो कई बार उत्तराखंड भी आ चुकी हैं.

देशभर में घूमने वाली ज्योति मल्होत्रा अपने यूट्यूब चैनल समेत तमाम सोशल साइट्स पर ट्रेवल ब्लॉग से जुड़ी वीडियो बनाकर डालती थी. अपने यूट्यूब चैनल में ज्योति ने उत्तराखंड भ्रमण की अलग-अलग वीडियो भी डाली हुई है. ज्योति मल्होत्रा प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री, बदरीनाथ धाम के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत कुमाऊं के तमाम जगहों पर जाकर वीडियो बना चुकी है.

केदारनाथ से लेकर कैंची धाम की बनाई है वीडियो
जासूसी कांड में फंसी ज्योतिमल्होत्रा को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में ज्योति मल्होत्रा की फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो पर भी पुलिस नजर रख रही है. यूट्यूब में डाले गई उसके वीडियो उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों के हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की पुलिस भी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

इधर, उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री समेत कैंची धाम जैसे धार्मिक स्थलों पर भी ज्योति वीडियो बना चुकी है. इतना ही नहीं, कई वीडियो में वो केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं और खाने पीने से लेकर ठहरने के बारे में जानकारी देते नजर आ रही है. केदारनाथ में साल भर रहने वाले कुछ बाबाओं से ज्योति जानकारी लेती दिख रही है. https://sarthakpahal.com/

जागेश्वर और कसार देवी तक जा चुकी है
ज्योति अपने वीडियो में ये भी कहते हुए सुनाई दे रही है कि कहां-कहां पर श्रद्धालु फ्री में रुक सकते हैं. वो ये भी कह रही है कि केदारनाथ जैसे धार्मिक स्थल पर 7000 से लेकर 22,000 रुपए तक के कमरे मिल रहे हैं. इसके साथ उसने बाबा केदार के प्रांगण से सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर भी डाली है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं के जागेश्वर, कसार देवी तक भ्रमण कर चुकी ज्योति के कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

देहरादून से नेपाल भी जा चुकी है ज्योतिमल्होत्रा
इतना ही नहीं, ज्योतिमल्होत्रा देहरादून से नेपाल तक का भी सफर कर चुकी है. इसकी जानकारी ज्योति के वीडियो से मिल रही है. ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालें तो उत्तराखंड और नेपाल के बीच चल रही मैत्री बस सेवा के बारे में वो डिटेल से जानकारी देते हुए दिख रही है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

वीडियो पर पुलिस और एजेंसियों की नजर
वीडियो में वो बता रही हैं कि कैसे वो देहरादून से नेपाल के महेंद्रनगर पहुंची थी. इधर, तमाम एजेंसियों के साथ उत्तराखंड पुलिस भी इन पहलुओं पर नजर बनाकर रखे हुए है. वहीं, आईजी गढ़वाल रीजन राजीव स्वरूप की मानें तो ‘इस दिशा में अगर कोई इनपुट या जानकारी सामने आती है तो सभी पहलुओं की जांच की जाएगी.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button