
देवप्रयाग, 20 मई। विकास खंड मुख्यालय हिंडोलाखाल सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब सीएचसी हिंडोलाखाल में डिजिटल एक्स-रे की सेवा मिल सकेगी। मंगलवार को विधायक विनोद कंडारी ने सीएचसी हिंडोलाखाल में डिजिटल एक्स-रे मशीन की शुरुआत की। पिछले डेढ़ वर्ष से टेक्नीशियन नहीं होने से एक्स-रे मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा था।
विधायक कंडारी ने मशीन का शुभारंभ करते हुए कहा कि सीएचसी हिंडोलाखाल में एक्स-रे टेक्नीशियन अश्वनी नौटियाल की नियुक्ति होने के बाद क्षेत्रवासियों को अब इस सुविधा के लिए श्रीनगर, ऋषिकेश की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सीएचसी देवप्रयाग में भी जल्द एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति की जाएगी। विधायक ने सीएचसी हिंडोलाखाल में एक्स-रे कक्ष के विस्तार के लिए पांच लाख देने की घोषणा की।
जन प्रतिनिधियों ने विधायक कंडारी से इस मौके पर अस्पताल में अस्थि रोग चिकित्सक का पद सृजित करने का अनुरोध किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अंजना गुप्ता ने बताया की डिजिटल एक्स-रे मशीन लगने से यहां सभी प्रकार के एक्स-रे हो सकेंगे। जिससे रोगियों को काफी लाभ मिलेगा।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
इस मौके पर डॉ गौरव, फार्मासिस्ट बी रतूड़ी, राजेश नेगी भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद बिष्ट, शशि ध्यानी, प्रधान संघ अध्यक्ष सोबन सिंह, जेपी चंद व गुड्डा सिंह कठैत आदि मौजूद थे।