
देहरादून, 20 मई। उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई फिल्मों की शूटिंग पूरी हुई है. इसी बीच दो महीने से सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग भी उत्तराखंड की राजधानी और अन्य जगहों पर हो रही है. मंगलवार को शूटिंग के सेट पर पहुंचे उत्तराखंड फिल्म परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने एक्टर सनी देओल से मुलाकात की.
सेट पर पहुंचे बंशीधर तिवारी ने सनी देओल को उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम का चिन्ह देकर अभिवादन भी किया. उन्होंने सभी कलाकारों और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात करके यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार उत्तराखंड में शूटिंग को और अधिक सुविधा मिल सके, इस दिशा में क्या कुछ और किया जा सकता है? हालांकि सनी देओल और फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने उत्तराखंड में सभी सुविधाओं के लिए राज्य सरकार और यहां के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने बताया कि फिल्म में राजधानी देहरादून के आसपास जो सीन फिल्माए जा रहे हैं, जब वह बड़े पर्दे पर आएंगे तो उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल होगा. सनी देओल ने कहा कि बॉर्डर-2 की शूटिंग राजधानी देहरादून में करके उन्हें बेहद अच्छा अनुभव प्राप्त हो रहा है. यहां के ओरिजिनल लोकेशन फिल्म की मांग के अनुसार है. नदी, झरने, पहाड़ सब कुछ ओरिजिनल होने की वजह से फिल्म की शूटिंग करने में उन्हें बेहद अच्छा महसूस हो रहा है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
शूटिंग के बाद फिल्म परिषद के कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि हाल के दिनों में और कई बड़ी फिल्में उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में फिल्माई जाएंगी. उत्तराखंड सरकार फिल्म नीति के तहत राज्य में कई तरह की सुविधा फिल्म निर्देशकों को दे रही है. बॉर्डर 2 की शूटिंग के बाद देशभक्ति से जुड़ी और भी कई फिल्में उत्तराखंड के अलग-अलग जगह पर शूट होनी है.