बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का पंतनगर एयरपोर्ट पर सांसद अजय भट्ट ने किया स्वागत

रुद्रपुर, 21 मई। उत्तराखंड के रुद्रपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया. तीन दिनों तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामनगर स्थित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और उनका कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है.
तीन दिन तक रहेंगे उत्तराखंड, गोपनीय रखा गया है कार्यक्रम को
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड की हसीन वादियों में हैं. वो बीते दिन पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है और वो पंतनगर से रामनगर की ओर रवाना हुए. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां तीन दिनों तक एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बुधवार की शाम वह हेलीकॉप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनका ये कार्यक्रम निजी बताया जा रहा है.
पहले भी आ चुके हैं उत्तराखंड
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समय-समय पर उत्तराखंड आते रहे हैं. 24 जुलाई 2024 को वो ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचे थे. जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट कर गंगा आरती में हिस्सा लिया था. वहीं 20 जून 2024 पंडित धीरेंद्र शास्त्री संत गोपाल मणि के गौलोक धाम आश्रम कामधेनु चरण चिन्ह मंदिर नालूपानी उत्तरकाशी पहुंचे थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए संत गोपाल मणि का समर्थन किया था.