उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

चंडीदेवी के महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी में नया ट्विस्ट, पत्नी ने ही दर्ज कराया हत्या के प्रयास का मुकदमा

Listen to this article

हरिद्वार, 21 मई। पंजाब की महिला से छेड़खानी के आरोप में चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी होने के बाद अब मामले में नया मोड़ आ गया है। उनकी पत्नी ने ही हत्या का प्रयास और चोरी सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए रोहित गिरी सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। श्यामपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, गीतांजलि गिरी पत्नी रोहित गिरी निवासी चंडी घाट थाना श्यामपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह मां चंडी देवी मंदिर की आजीवन ट्रस्टी है। उनकी शादी 19 साल पहले रोहित गिरी से हुई थी। दोनों का एक पुत्र भवानी नंदन गिरी है। उनकी बड़ी बहन की पुरानी परिचित रही रीना बिष्ट अगस्त 2021 में उनके जीवन में आई। रीना ने खुद को पीड़िता बताते हुए सहानुभूति प्राप्त कर उनके घर में पीसीएस की तैयारी करने के बहाने रहने लगी। आरोप लगाया कि अक्तूबर 2022 में उन्हें सफाई के दौरान एक डायरी मिली, जिसमें रोहित ने रीना के नाम 5.5 लाख रुपये की एफडी की बात लिखी थी। पूछताछ पर दोनों ने टालमटोल की। बाद में रोहित ने दावा किया कि महिला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही है।

आरोप है कि सच्चाई तब सामने आई जब बीते 14 जनवरी को एम्स ऋषिकेश में रीना ने एक बेटी को जन्म दिया। रिकॉर्ड में खुद को पति-पत्नी दिखाया गया, जबकि रोहित का गीतांजलि से और रीना का तेज प्रकाश भट्ट से कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है। आरोप है कि बीते 14 मई को पंजाब पुलिस एक छेड़खानी के मामले में रोहित गिरी को पूछताछ के लिए लेकर गई। इसी दौरान गीतांजलि को मंदिर की संपत्ति हड़पने और ट्रस्टी पद से जबरन इस्तीफा दिलाने की साजिश के तहत धमकाया गया।

आरोप है कि रीना बिष्ट ने उनके पुत्र भवानी नंदन गिरी को कार से कुचलने की कोशिश की। वहीं मंदिर के कर्मचारियों ने साजिश के तहत उनके भाई की कार में मंदिर की रसीदें रखकर चढ़ावे की लूट का झूठा आरोप लगाया। साथ ही सीसीटीवी की हार्डड्राइव भी नष्ट कर दी गई। आरोप है कि गीतांजलि की कार भी चोरी कर ली गई। अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्हें ट्रस्ट से इस्तीफा और रोहित से तलाक के लिए मजबूर किया जा रहा है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

इनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
पुलिस ने महंत रोहित गिरी, रीना बिष्ट व उसकी बहन मीना चौहान, उसके पति समीर, पुत्र तेजप्रकाश बिष्ट, मंदिर के कर्मचारी राजकुमार मिश्रा, सोनू, ऋतिक पुत्र चन्द्रपाल उर्फ सप्पल, विजय मोहन पंवार, सोनू कश्यप उर्फ मोगली के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली, षड़यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

तहरीर के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
– नितेश शर्मा, थानाध्यक्ष, श्यामपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button