उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पौड़ी के बीरोंखाल में बारिश से अफरा-तफरी, बड़कोट में आया भारी मलबा, रामनगर में गिरे ओले

Listen to this article

पौड़ी/रामनगर/उत्तरकाशी, 21 मई। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख नजर आ रहा है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले में बारिश का कहर देखने को मिला है. जिसके चलते बड़कोट के खरादी में तेज बारिश के बाद मलबा आ गया. जिससे यातायात बाधित हो गया. अभी सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. राहत की बात ये है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. उधर, रामनगर में बड़े-बड़े ओले गिरने से लोगों को चोटें आई हैं.

पौड़ी के बीरोंखाल में उफनाई नदी
पौड़ी जिले के बीरोंखाल के रसिया महादेव में भारी बारिश से अफरा तफरी मच गई. बारिश के बाद खटलगढ में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे लोगों में दहशत मच गई. उधर, दूसरी ओर प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है. अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बदांऊ गांव में कोठार की छत की टिन उड़ी


मोरी विकासखंड के सालरा ग्राम पंचायत के बदांऊ गांव में कोठार की छत की टिन उड़ गई, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी उपचार के लिए पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों महिलाओं के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने मजुला देवी (55) पत्नी रणवीर सिंह और पूरण देवी (56) पत्नी उज्जवल सिंह को निजी वाहन से उपचार के लिए सीएचसी मोरी पहुंचाया। वहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया।

रामनगर में गिरे ओले
रामनगर में बुधवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इतना ही नहीं तेजी के साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गई. तेज आवाज के साथ गिरे बड़े-बड़े ओलों ने लोगों को पूरी तरह चौंका दिया. बाजार और गलियों में जो जहां था, वहीं रुक गया. कई लोग ओलों की चपेट में भी आ गए, जिससे उन्हें सिर और शरीर पर हल्की चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि ओले इतने बड़े आकार के थे कि राह चलते लोग सिर ढकते हुए किसी सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे. कुछ दुकानों के टिन शेड और वाहन तक ओलों की मार से क्षतिग्रस्त हो गए. खेतों में खड़ी सब्जियों और फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई सालों में उन्होंने इतनी तेज ओलावृष्टि नहीं देखी थी. वहीं, कुछ दुकानदारों ने बताया कि अचानक मौसम बिगड़ने से ग्राहक भी फंसे और दुकानों को नुकसान हुआ. मौके पर मौजूद एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि ‘मैं स्कूटर से घर जा रहा था कि अचानक तेज ओले गिरने लगे. कुछ ओले सीधे सिर पर लगे, जिससे हल्की चोट आई. किसी तरह पास की दुकान में जाकर खुद को बचाया.’

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों तक ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना है. लोगों को सावधानी बरतने और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है. रामनगर में अचानक बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी तो वहीं ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button