
नई दिल्ली। भारती को सिखों का मजाक उड़ाना महंगा पड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर कामेडियन भारती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दाढ़ी मूछ पर कमेंट कर रही हैं, जिसने सिख समुदाय को उनके खिलाफ कर दिया।
भारती सिंह एंटरटेनमेंट जगत की एक जानी मानी हस्ती हैं। उनके जोक्स लोगों को हंसाकर लोटपोट कर देते हैं लेकिन इस बार भारती का एक मजाक उनके लिए मुसीबत बनने जा रहा है। सोशल मीडिया पर कॉमेडियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे दाढ़ी-मूंछ पर कमेंट कर रही हैं। जिसने सिख समुदाय को उनके खिलाफ कर दिया है।
भारती सिंह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अपने एक शो के दौरान अभिनेत्री जैस्मिन भसीन से बात करते हुए दिख रही हैं। इस दौरान दाढ़ी मूछ पर कमेंट करते हुए वह कहती हैं, ‘दाढ़ी मूछ क्यों नहीं चाहिए। दाढ़ी मूछ के बड़े फायदे होते हैं। दूध पियो, ऐसे दाढ़ी मुंह में डालो, सेवइयों का स्वाद आता है। मेरे काफी फ्रेंड्स लोगों की शादी हुई है, जिनकी इतनी इतनी दाढ़ी है, सारा दिन दाढ़ी में से जुएं निकालती रहती है।’
मामले को बढ़ता देख कॉमेडियन ने मांफी भी मांग ली है और किसी का मजाक उड़ाने की बात से साफ इंकार किया है। भारती ने अपना एक वीडिया जारी किया है। जिसमें वे हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगती हुई दिख रही हैं और कह रही हैं कि उन्होंने किसी भी समुदाएं के ऊपर मजाक नहीं किया। साथ ही सभी से वीडियो को देखने की अपील भी की। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए। अगर मेरी किसी बात से किसी को दुख पहंुचा हो तो अपनी बहन समझ के माफ कर देना।’