खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

वानखेड़े में रोहित शर्मा के माता-पिता की मौजूदगी में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क, 16 मई। वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई को एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन किया गया। स्टैंड का उद्घाटन उनके माता-पिता ने किया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) अधिकारी और रोहित शर्मा खुद मौजूद थे। हाल ही में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित पहले ही टी-20 से संन्यास ले चुके हैं और अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। एमसीए द्वारा रोहित को यह सम्मान क्रिकेट जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जा रहा है।

सपने में भी नहीं सोचा था…भावुक हुए रोहित


बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में दिवेचा पवेलियन के लेवल तीन के स्टैंड का नाम रोहित के नाम पर रखा गया है। उद्घाटन सेरेमनी के दौरान रोहित ने कहा कि आज जो होने जा रहा है, वो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन से वह मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना चाहते थे। कोई भी इस बारे में नहीं सोचता, खेल के महान खिलाड़ियों में उनका नाम होना, वह इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। यह इसलिए भी खास है क्योंकि वह अभी भी खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहे हैं। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

गौरतलब है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में वानखेड़े में चार नए स्थान शरद पवार स्टैंड, रोहित शर्मा स्टैंड, अजीत वाडेकर स्टैंड और एमसीए ऑफिस लाउंज का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस खास मौके पर मुंबई इंडियंस की ऑनर नीता अंबानी ने भी रोहित शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बधाई हो रोहित! वानखेड़े स्टेडियम अपने फेवरेट बेटे का सम्मान किया है। इसलिए अब यह न केवल रोहित की यादों को संजोए हुए है, बल्कि उनके नाम को भी रौशन कर रहा है। यह हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणा का एक स्थायी प्रतीक है।

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर रहा है शानदार
भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है। भले ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट और टेस्ट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा। रोहित की कप्तानी में भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था, लेकिन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button