
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर के शीर्ष पर त्रिभुजाकार स्वर्णमंडित कलश लगाने के लिए तीन दान दाताओं ने श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया है। यह कलश मंदिर के प्राचीन कलश की प्रतिमूर्ति जैसा होगा। इसका वजन 5 से 7 किलोग्राम तक होगा। इसको लगाने के लिए तीन शिव भक्त दानदाताओं के द्वारा मंदिर समिति से संपर्क किया गया है।
समिति तय करेगी किसके सहयोग से लगेगा कलश
केदारनाथ मंदिर में स्वर्णमंडित कलश स्थापित करने के लिए समिति के आला पदाधिकारियों की इन लोगों से पहले चरण की वार्ता भी हो चुकी है। अब, मंदिर समिति अपने स्तर से यह तय करेगी कि तीनों दान दाताओं में से किसका सहयोग लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिस तरह से तीनों दान दाताओं ने स्वर्णमंडित कलश भेंट करने को लेकर उत्साह दिखाया है। ऐसे में तीनों के सहयोग से एक भव्य कलश स्थापित किया जा सकता है। 28 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष अगले कुछ समय में केदारनाथ मंदिर में नया त्रिभुजाकार स्वर्ण मंडित कलश सुशोभित किया जाएगा। https://sarthakpahal.com/
केदारनाथ मंदिर के शीर्ष पर नया कलश लगाया जाना है, जो वर्तमान कलश की प्रतिमूर्ति होगा। तीन दान दाताओं ने इस शुभ कार्य के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों से संपर्क किया है, जिनसे वार्ता सफल हुई है। अब जल्द ही इन लोगों के सहयोग से कलश को बनाया जाएगा। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार, हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में शुभ लग्न पर कलश स्थापित किया जाएगा।
अजेंद्र अजय, अध्यक्ष श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति।