उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

मुंबई में मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में 30,200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर करार

Listen to this article

देहरादून। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को हुए रोड शो में 30,200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुए। अब तक देश दुनिया में हुए रोड शो में 1,24,200 करोड़ से अधिक के निवेश के करार हो चुके हैं।

कई कंपनियां उत्तराखंड में निवेश के लिए उत्सुक
मुख्यमंत्री धामी ने उद्योग समूह के साथ बैठक कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर खूबियां भी बताईं। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में इमेजिका कंपनी से थीम पार्क, रिजॉर्ट में, एसीएमई कंपनी से सौर सेल विनिर्माण में, सीटीआरएल कंपनी से डाटा सेंटर में, पर्फ़ेटी कंपनी से नवीकरणीय ऊर्जा में, लॉसंग अमेरिका से आईटी में, क्रोमा एटोर कंपनी और क्लीन मैक्स एनवाइरो कंपनी से नवीकरणीय ऊर्जा में, साइनस कंपनी से हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए करार हुआ है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, गोदरेज केमिकल्स, एस्टार भोजन, वी अर्जुन लॉजिस्टिक्स पार्क के साथ भी निवेश पर बातचीत हुई है।

2.50 लाख करोड़ के निवेश का है लक्ष्य
प्रदेश सरकार ने निवेशक सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है। आठ व नौ दिसंबर को देहरादून के एफआरआई में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए रोड शो में अब तक 1,24,200 करोड़ से अधिक के एमओयू हुए हैं।

2018 के निवेशक सम्मेलन का रिकॉर्ड टूटा
प्रदेश में 2018 में हुए पहले निवेशक सम्मेलन में 1.24 लाख करोड़ के 600 से अधिक प्रस्तावों पर एमओयू हस्ताक्षर हुए, लेकिन वर्तमान तक लगभग 30 हजार करोड़ का निवेश ही धरातल पर उतर पाया है। इस बार अब तक 1,24,200 करोड़ के करार हो चुके हैं।

इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, महाराष्ट्र चेंबर आफ कामर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष ललित गांधी समेत अन्य उद्योग समूह के प्रतिनिधि मौजूद थे। निवेशक सम्मेलन के लिए प्रदेश सरकार अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच और देश में पांच रोड शो कर चुकी है। इनमें लंदन, बर्मिंघम, अबुधाबी, दिल्ली, चेन्नई, बंगलूरू, अहमदाबाद और मुंबई में रोड शो कर निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किया। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button