
देहरादून, 6 सितम्बर। उत्तराखंड में मौजूद भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के भक्त भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. बेहद सीमित समय के लिए चलने वाली उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में हर साल श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं लेकिन उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु होते हैं जो मन में पूरी श्रद्धा रखने के बावजूद भी भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दरबार में दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाते. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनके घर तक इन धामों के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
दरअसल, अब भक्त भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सर्विस से घर बैठे ही दोनों धाम (बदरीनाथ और केदारनाथ) का प्रसाद मंगा सकते हैं. भारत में ही नहीं, विदेशों में बैठे भक्त भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद मंगा सकते हैं.
हर साल बड़ी संख्या में दुनिया भर से भक्त उत्तराखंड चारधाम के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आते हैं, फिर भी सीमित संख्या में ही भक्त यहां दर्शन कर पाते हैं, क्योंकि उत्तराखंड चारधाम के कपाट सिर्फ छह महीने की खुलते हैं. वहीं कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो चाह कर भी उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर नहीं आ पाते हैं. अब ऐसे भक्तों के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने एक योजना शुरू की, जिससे भक्तों की घर बैठे ही बाब केदार और भगवान बदरी-विशाल का प्रसाद मिल सके.