उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

न्यायालय की अग्निपरीक्षा के बाद जनता की अग्निपरीक्षा में भी पास हुई सीता मनवाल

Listen to this article

धनौल्टी, 31 जुलाई। टिहरी के धनौल्टी विधानसभा की भुत्सी जिला पंचायत सीट खूब चर्चा रही. पहले इस सीट से चुनाव लड़ रही कैंडिडेट सीता मनवाल का नॉमिनेशन कैंसिल हुआ. जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी. जहां से उन्हें राहत मिली. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट तक उनके नॉमिनेशन का मामला पहुंचा. जहां से भी उन्हें राहत मिली. अब पंचायत चुनाव के परिणाम में भी सीता देवी मनवाल ने जीत हासिल की है.

सीती मनवाल ने सरिता नकोटी को 254 वोट से हराया
सीता देवी मनवाल ने न्यायालय की अग्निपरीक्षा के बाद अब जनता की अग्निपरीक्षा भी पास की है. जनता की अग्निपरीक्षा में सीता देवी को 4,596 मत मिले. जबकि, बीजेपी समर्थित सरिता नकोटी को 4,351 मत पड़े. सीता मनवाल ने यह जीत 245 मतों से दर्ज की. सीता देवी मनवाल की यह जीत शायद उत्तराखंड के इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सबसे संघर्षमयी जीत है.

रिटर्निंग अधिकारी ने निरस्त कर दिया था सीता देवी का नामांकन
बता दें चलें कि इस सीट पर सीता मनवाल के नामांकन को रिटर्निंग अधिकारी ने रद्द कर दिया था. इस फैसले के बाद सरिता नकोटी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया था. रिटर्निंग अधिकारी के इस फैसले के खिलाफ सीता मनवाल ने नैनीताल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी के फैसले को पलटकर निर्वाचन आयोग को सीता मनवाल को चुनाव चिन्ह आवंटन करने के निर्देश दिए.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं थी सरिता नकोटी
इसके बाद निर्वाचन आयोग ने सीता देवी को चुनाव चिन्ह आंवटित कर सरिता नकोटी के निर्विरोध चुने जाने के फैसले को रद्द किया. इसके बाद बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सरिता नकोटी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल कर चुनौती दी. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को यथावत रखा.

आखिरकार इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सरिता नकोटी और सीतामनवाल को चुनाव मैदान में उतरना पड़ा. जिसमें सीतामनवाल ने जीत दर्ज की है. जिला पंचायत की भुत्सी सीट पर बीजेपी ने अपनी उम्मीदवार सरिता नकोटी के लिए और कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी सीता के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी. जिसमें सीता ने जीत दर्ज की है.

सीता देवी ने इस जीत को संविधान, न्यायपालिका और जनता की संयुक्त जीत बताया है. सीता देवी का यह संघर्ष अब कई महिलाओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा बन गया है. बता दें कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव का परिणाम जारी किया जा रहा है. जिसमें कई प्रत्याशी विजयी हुए हैं तो कई प्रत्याशियों को हार मिली है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button