उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

नैनीताल जिले की सबसे हॉट जिला पंचायत सीट पर हारी बीजेपी, बागी ने बिगाड़ा खेल

Listen to this article

हल्द्वानी, 31 जुलाई। पंचायत चुनाव में कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के जिला पंचायत की सबसे हॉट सीट 21, रामडी-आनसिंह (पनियाली) पर भारतीय जनता पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक का सवाल बनी यह सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल ने जीती है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को कड़े मुकाबले में हराया है.

निर्दलीय प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल पहले चरण की गिनती से ही बढ़त बनाती रही. आखिरी चरण तक अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की बेला तोलिया से आगे चलती रही. छवि बोरा के जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई. ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते नजर आए. विजयी प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल के पति भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे बीजेपी में जिला मंत्री के पद पर थे. जिला पंचायत चुनाव में भाजपा से बगावत कर उन्होंने अपनी पत्नी छवि बोरा को चुनावी मैदान में उतारा. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है.

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने उनको जिला मंत्री के पद से पद मुक्त कर दिया, लेकिन अभी भी वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल हल्द्वानी की महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर पर की पद नौकरी कर रही थीं. जहां से उन्होंने इस्तीफा देकर पहली बार चुनाव लड़ा.

चुनाव जीतने के बाद छवि बोरा कांडपाल ने कहा कि उन्होंने समाज सेवा के भाव से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया था. चुनाव के दौरान जनता ने उनका भरपूर साथ दिया है. जिसका नतीजा है कि उन्होंने जीत हासिल की है. उन्होंने कहा चुनाव के दौरान जनता से उन्होंने जो भी वादे किए हैं उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगी. आने वाले समय में जिला पंचायत अध्यक्ष के दौड़ में भी शामिल होंगी. छवि बोरा कांडपाल और उनके पति प्रमोद बोरा ने जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जातया

भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की चुनावी मैदान में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को उतार दिया था. सात बार के विधायक व पूर्व मंत्री विधायक बंशीधर भगत के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अजय भट्ट के अलावा कई भाजपा के बड़े नेता चुनाव प्रचार में पहुंचे थे. देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button