देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

एम्स में BSc नर्सिंग वालों के लिए 3500 भर्तियां, 11 अगस्त तक बंद हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन

Listen to this article

नई दिल्ली, 2 अगस्त। ‍‍BSc करने के बाद अब नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एम्स में बढ़िया जॉब लेने का मौका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा AIIMS NORCET 9 परीक्षा के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। अगर आप अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं, तो aiimsexams.ac.in पर झटपट आवेदन कर दें। लास्ट डेट 11 अगस्त को खत्म हो रही है।

योग्यता क्या चाहिए?
एम्स नॉरसेट 9 परीक्षा के जरिए 3500 ‍‍BSc  नर्सिंग ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ अभ्यर्थियों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एंव मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड भी होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता और रजिस्ट्रेशन के अलावा उम्मीदवारों का 50 बेड के अस्पताल में 2 साल काम करने का अनुभव होना भी जरूरी है। योग्यता से संबंधित ये जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

आयुसीमा- 18 से 30 वर्ष तक। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
सैलरी- इस परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 4,600 के साथ 9,300 से 34,800 रुपये वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया– प्रीलिम्स, मेंस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए सेलेक्शन के जरिए होगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 3000 रुपये आवेदन शुल्क होगा। वहीं एससी/एसटी/ईड्ब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 2400 रुपये देने होंगे। पीडब्ल्ययूडी उम्मीदवार निशुल्क अप्लाई कर सकते हैं।
एम्स नॉरसेट 9 नोटिफिकेशन लिंक- AIIMS Recruitment 2025 Notification
एम्स भर्ती 2025 फॉर्म लिंक-https://rrp.aiimsexams.ac.in/auth/registration

आवेदन कैसे करें?
इस नई भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको एम्स एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।
इसके बाद Recruitments सेक्शन में जाएं।
यहां Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) सेक्शन में जाना होगा।
यहां NORCET 9 के लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन करने के लिए आपको Create a new account? पर जाएं।
फुल नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड आधार नंबर के जरिए आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
अब Already have an account के लिंक पर जाकर लॉगइन करें।
मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करने के बाद फॉर्म फीस कर दें।
फॉर्म का फाइनल प्रीव्यू करने के बाद सब्मिट कर दें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

प्रीलिम्स परीक्षा में 100 एमसीक्यू पूछे जाएंगे। इसमें 80 नर्सिंग और 20 जीके से जुड़े होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। प्रीलिम्स में पास होने वाले अभ्यर्थी मेंस के लिए क्वालीफाई करेंगे।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button