गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने CM धामी से शिष्टाचार भेंट की

श्रीनगर गढ़वाल, 2 अगस्त। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति प्रो. सिंह ने मुख्यमंत्री को गढ़वाल विवि कि शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया।
कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड का मनपंसदीदा विश्वविद्यालय बनाता जा रहा है। इस बार सीयूईटी यूजी में 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकृत किया है। बताया कि कावंड यात्रा के दौरान गढ़वाल विवि ने प्रशासन के सहयोग से स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाई है। बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में आगामी 7 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
उन्होने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने एक वेलनेस सेंटर एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की कल्पना की है, जिससे आगंतुकों के लिए पर्वतीय संसाधनों पर आधारित स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है और जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेगें। वहीं इससे पारंपरिक चिकित्सा, योग, जड़ी बूटी आधारित उत्पादों और प्राकृतिक उपचारों को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा। उन्होने वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार से सहयोग करने का निवेदन किया है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
प्रो. सिंह ने मुख्यमंत्री के सम्मुख उत्तराखंड की सामाजिक-सांस्कृतिक सैनिक पृष्ठभूमि के मध्यनजर विश्वविद्यालय में ’अग्निवीरों के लिए एक विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करने की जानकारी दी। बताया कि गढ़वाल विवि से 20 शोधार्थियों का दल गढ़वाल राइफल के सहयोग से बोर्डर सेक्टर में जायेगा। जिसका पूरा खर्चा गढ़वान राइफल वहन करेंगा।