देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

11वीं-12वीं के छात्र घर बैठे Free में लें क्वालिटी एजुकेशन, जल्द भरें ऑनलाइन कोर्स के फॉर्म

Listen to this article

नई दिल्ली, 3 अगस्त। अब देशभर के कक्षा 11 और 12 के छात्र घर बैठे मुफ्त में क्वालिटी एजुकेशन पा सकेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए SWAYAM प्लेटफॉर्म के जरिए इन छात्रों के लिए मुफ्त Massive Open Online Courses (MOOCs) की शुरुआत की है। इन ऑनलाइन कोर्स का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई में आने वाली परेशानियों को दूर करना और देश के हर हिस्से में छात्रों तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाना है।

हर छात्र तक पहुंचे अच्छी शिक्षा
यह पहल सभी के लिए सक्रिय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है। 11वीं और 12वीं के छात्र NCERT फ्री मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेस (MOOCs) सुविधा का लाभ स्वयं पोर्टल के जरिए ले सकेंगे। इन ऑनलाइन कोर्स का मकसद सीखने में जो कमियां हैं, उन्हें दूर करना है। साथ ही पूरे देश में अच्छी शिक्षा के साधन उपलब्ध कराना है। स्वयं वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कोर्स और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जरूरी तारीखें
इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 16 अप्रैल 2025 से कर दी गई है। जबकि, कोर्स की क्लासेस 1 मई 2025 से शुरू है। इच्छुक छात्र आखिरी तारीख 1 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 से 9 सितंबर 2025 तक होगा। फाइनल एग्जाम 10-15 सितंबर 2025 तक होगी। कोर्स 15 सितंबर 2025 को खत्म हो जाएगा।

प्लेटफॉर्म के जरिए कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स लेकर आया है। इसके जरिए दूर-दराज के इलाकों में बैठे 11वीं और 12वीं के छात्रों को मदद मिलेगी, जिससे पढ़ाई में जो दिक्कतें आ रही हैं, वो दूर हो सकें।

शिक्षा मंत्रालय ने NCERT को यह जिम्मेदारी दी है कि वह स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स तैयार करें और उन्हें स्वयं पोर्टल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचाए। इन फ्री ऑनलाइन कोर्सेस का मुख्य उद्देश्य है स्कूल स्टूडेंट्स को पढ़ाई में आ रही परेशानियों को हल करने और बेहतर शिक्षा हासिल करने में मदद करना है।

इन कोर्सेस में छात्रों को क्या-क्या मिलेगा?
हर कोर्स में वीडियो लेक्चर होंगे, जो अनुभवी शिक्षक देंगे।
पढ़ने के लिए प्रिंट करने वाली सामग्री भी मिलेगी, ताकि छात्र ऑफलाइन भी पढ़ सकें।
कोर्स में क्विज और असाइनमेंट जैसे टेस्ट भी होंगे, जिनसे स्टूडेंट्स सेल्फ रिव्यू कर सकेंगे।
छात्रों के सवालों के जवाव देने और मिलकर सीखने के लिए ऑनलाइन चर्चा मंच भी होंगे।

ऐसे करें कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले SWAYAM की वेबसाइट swayam.gov.in पर जाएं और यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद कोर्स के लिंक से अपने विषय के पेज पर जाएं।
अब अपनी पसंद का कोर्स मुफ्त में चुनें।
कोर्स की सामग्री पढ़ें और सभी काम पूरा करें।
फाइनल परीक्षा दें और अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

11वीं के लिए उपलब्ध हैं ये कोर्स
अकाउंटेंसी (पार्ट I), बायोलॉजी (पार्ट I और II), बिजनेस स्टडीज (पार्ट-I), केमिस्ट्री (पार्ट I और II), इकोनॉमिक्स (पार्ट-I), जियोग्राफी (पार्ट I और II), मैथमेटिक्स (पार्ट I और II), फिजिक्स (पार्ट I और II), साइकोलॉजी (पार्ट I और II), सोशियोलॉजी (पार्ट-I)

12वीं के लिए उपलब्ध कोर्स की लिस्ट
बायोलॉजी (पार्ट-I), बिजनेस स्टडीज (पार्ट-I), केमिस्ट्री (पार्ट-I), इकोनॉमिक्स (पार्ट-I), इंग्लिश (पार्ट-I – APPEAR), जियोग्राफी (पार्ट I और II), मैथमेटिक्स (पार्ट-I), फिजिक्स (पार्ट I और II), साइकोलॉजी (पार्ट-I), सोशियोलॉजी (पार्ट-I)

कोर्स की खासियतें
छात्र इन कोर्स में मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
फाइनल परीक्षा पास करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
इसके अलावा कोर्स की सामग्री 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। चर्चा बोर्ड और एक्सपर्ट से सलाह जैसे फीचर भी होंगे। NCERT का कहना है कि इन कोर्स से छात्रों को बहुत फायदा होगा और वे अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाएंगे। NCERT का लक्ष्य है कि देश के हर छात्र को अच्छी शिक्षा मिले, चाहे वह कहीं भी रहता हो। ऐसे में आप भी 11वीं 12वीं में हैं और पढ़ाई में किसी तरह की समस्या आ रही हैं, तो इन फ्री कोर्सेस के लिए इनरोल कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button