ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ने शुरू किए आवेदन, अंतिम तिथि 17 अगस्त

नई दिल्ली, 3 अगस्त। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट की 500 वैकेंसी की भर्ती के फॉर्म निकाल दिए हैं। इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। जिसमें योग्यता, सैलरी, एज लिमिट सभी की जानकारी दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए 2 अगस्त से 17 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फीस भर सकते हैं। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
पद की डिटेल्स- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी पब्लिक सेक्टर यानी भारत सरकार की इश्योरेंस कंपनी है। जिसमें बढिया नौकरी लेने का ऐसा मौका बार-बार नहीं आता। असिस्टेंट की यह वैकेंसी क्लास III कैडर की है यानी सैलरी भी बढ़िया मिलेगी। अगर आप कैटेगिरी वाइज वैकेंसी जानना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी भी यहां दी गई है।
अनारक्षित (UR) 113, ईडब्ल्यूएस 15, ओबीसी 173, एसटी 77, एससी 122, कुल 500
योग्यता- इस सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी के लिए फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। उम्मीदवारों ने SSC/HSC/इंटरमीडिएट/ग्रेजएशन लेवल किसी में भी इंग्लिश को बतौर विषय पढ़ा होना चाहिए। अभ्यर्थी को रीजनल लैग्वेंज को पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए। इसके आलावा किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है। यानी जो अभ्यर्थी ग्रेजुएट फ्रेशर हैं, वो इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य हैं।
आयु– 31 जुलाई 2025 को 21 वर्ष से 31 वर्ष तक। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा
आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्ससर्विसमैन को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी अभयर्थियों के लिए 850 रुपये एप्लिकेशन फीस है।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/123056666.cms
आवेदन करने के लिए लिंक-https://ibpsonline.ibps.in/oicljul25/
असिस्टेंट की इस नई भर्ती के फॉर्म आईबीपीएस द्वारा लिए जा रहे हैं। ऐसे में आपको आवेदन के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा।
यहां भर्ती के सेक्शन में जाएं।
संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। अब Click here for New Registration के लिंक पर जाकर अपने पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
अब लॉगइन करके फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी सही साइज में अपलोड कर दें।
सेंटर का चुनाव करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
अंत में फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।