उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरवीडियोसामाजिकस्वास्थ्य

देवभूमि में जलप्रलय से हाहाकार, बादल फटने से धराली मार्केट दबा, 4 की मौत, सेना रवाना, video

Listen to this article

उत्तरकाशी, 5 अगस्त। जनपद के धराली गांव की खीरगंगा नदी में भयंकर बाढ़ आई है. बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है. बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकनों में घुस गया है. डीएम ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका है. धराली खीरगंगा में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है. सीएम धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात कर धराली में हुए नुकसान की जानकारी ली है.

राहत और बचाव के लिए सेना रवाना
हालात इतने विकट हैं कि सेना भी राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हुई है. भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम भी धराली की ओर रवाना हो गई है. उत्तरकाशी का धराली गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव है. धराली में खीरगंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आई है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते 25 से अधिक होटल और होमस्टे बर्बाद हो गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार बड़ी संख्या में लोग बाढ़ के पानी में बहने के साथ ही मलबे में दबे हो सकते हैं.

हर तरफ तबाही के निशान
बताया जा रहा है कि खीर गंगा नदी ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा. बादल फटते ही भयानक बाढ़ आई है. देखते ही देखते बाढ़ ने धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. बाढ़ का मलबा युक्त पानी इतनी तेजी से नीचे आया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. धराली मार्केट से ऊपर मौजूद लोग इस दौरान भागो-भागो की आवाज लगाते हुए चिल्लाते रहे. लेकिन बाढ़ के सैलाब की आवाज के सामने उनकी आवाजें दबकर रह गईं.

धराली मार्केट बाढ़ में तबाह
बाढ़ के पानी और मलबे की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो पल भर में ही पूरे धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले चुका था. देखते ही देखते जहां कुछ देर पहले खीर गंगा के किनारे सुंदर धराली मार्केट दिख रहा था, वहां पल भर में विनाश के निशान दिखाई देने लगे.

पीएम मोदी ने जताया दुख
उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।’

धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

गंगोत्री विधायक देहरादून से रवाना
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि धराली में खीरगाढ़ के ऊपर बादल फटने से धराली गांव के नीचे वाले इलाके में बाढ़ आई है. तत्काल मुखबा वालों की सूचना पर मैंने मुख्यमंत्री धामी को सूचना दी. जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. हर्षिल से आर्मी की टीम मौके पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है. गढ़वाल कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को भी सूचना दे दी गई है. जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे भी देहरादून से निकल चुके हैं.

उत्तरकाशी पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत खीरगाड़ का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से धराली में नुकसान की सूचना है. यहां खीरगाड़ में भयंकर बाढ़ आई है. बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है. बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकनों में घुस गया है. डीएम ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. पुलिस, एसडीआरएफ, आर्मी सहित समस्त आपदा प्रबंधन टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी
धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
– 01374222126
– 222722
– 9456556431

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button