उत्तराखंडबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

फर्जी राशन कार्ड धारकों की अब खैयर नहीं, देहरादून में साढ़े 3332 राशन कार्ड निरस्त

Listen to this article

देहरादून, 4 अगस्त। प्रदेश के उधमसिंह नगर और देहरादून जिले में हजारों की संख्या में फर्जी राशन कार्ड बनाये जाने का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज प्राप्त किए हैं, तथा ऐसे कार्ड बनाने में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को दिये निर्देष
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा के मद्देनजर उन्होंने सभी डीएम से कहा कि वे अपनी पूरी टीम के साथ लगातार ग्राउंड ज़ीरो पर रहें। इसी दौरान फर्जी राशन कार्ड का मामला सामने आया। बताया गया है कि देहरादून और उधमसिंह नगर में जिला पूर्ति अधिकारी के स्तर पर करायी गयी जांच में भारी संख्या में फर्जी राशन कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण को सीएम ने गंभीरता से लिया है। सरकार का मानना है कि फर्जी राशन कार्ड के जरिए आधार कार्ड व अन्य जरूरी पहचान पत्र भी फर्जी तरीके से बनाए गए होंगे। सभी डीएम को इसकी जांच करने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त सीएम ने जनपदों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी नियमित रूप से चलाने को कहा है। सीएम ने कहा कि ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के अंतर्गत भी आस्था की आड़ में जनता को गुमराह करने वालों पर नियमित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर दिया बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही आमजन को भी स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए जनजागरूकता अभियानों का संचालन किया जाए। सीएम ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को भी इस अवसर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी की कर्तव्यनिष्ठा एवं सहयोग से पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में संपन्न हुए हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत एवं सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

देहरादून में अब तक 3332 राशन कार्ड निरस्त
देहरादून, 4 अगस्त फर्जी राशन कार्डों की जांच को लेकर सीएम द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सभी जिलों में कार्यवाही चल रही है। इस क्रम में अब तक जिलाधिकारी पौड़ी, बागेश्वर एवं देहरादून द्वारा निरस्त किए गए अपात्र राशन कार्डों का विवरण उपलब्ध कराया गया है। जिसमें जनपद पौड़ी में राशन कार्ड सत्यापन के अंतर्गत 961 अपात्र कार्डधारकों के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। जनपद बागेश्वर में 5307 तथा देहरादून में 3332 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जनपद उधमसिंह नगर में भी दो हजार से अधिक राशन कार्ड निरस्त किये गये हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों भारी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का मामला सामने आया था। इन आंकड़ों की सच्चाई परखने के लिए राशन कार्ड जांचने के निर्देश दिये गये थे। क्योंकि राशन कार्ड के आधार पर ही उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड बनाये जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button