उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

देहरादून, 11 अगस्त। उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में अब फार्मासिस्टों के पंजीकरण ऑनलाइन होंगे। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को ऑनलाइन पंजीकरण एवं नवीनीकरण सुविधाओं की विधिवत शुरुआत की। इस सुविधा के शुरू होने से राज्य के सभी फार्मासिस्ट अब अपने पंजीकरण, नवीनीकरण, पंजीकरण स्थानांतरण एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
रजिस्ट्रार केएस फर्स्वाण ने बताया कि काउंसिल में अब तक सभी कार्य ऑफलाइन मोड में होते थे, जिससे दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले फार्मासिस्टों को परेशानी होती थी, जिसे देखते हुए अब ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू की गई है। यह पंजीकरण फार्मासिस्ट काउंसिल की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूकेपीकाउंसिल डॉट ओआरजी पर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू होने से प्रक्रिया को और अधिक सरल व पारदर्शी बनाया जा सकेगा। वर्तमान में डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा एवं फार्मा डी के कुल 27,860 फार्मासिस्ट उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत हैं।