मनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
ग्रेजुएट्स के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली 750 वैकेंसी, लास्ट डेट नजदीक

नई दिल्ली, 12 अगस्त। सरकारी बैंक में अप्रेंटिसशिप पाने का सुनहरा अवसर आ गया है। इंडियन ओवरसीज बैंक 750 अप्रेंटिसशिप सीटों के लिए आवेदन ले रहा है। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.in पर आवेदन चालू हैं, जिसकी आखिरी तारीख 20 अगस्त को खत्म हो रही है। ऐसे में जो अभ्यर्थी बैंक में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं, वे फटाफट आखिरी तारीख निकलने से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। इस अप्रेंटिसशिप में स्टाइपेंड भी मिल रहा है।
योग्यता- इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिस की इस नई वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा तय समकक्ष योग्यता है तो भी आप इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की एज लिमिट न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में छूट मिलेगी।
अप्रेंटिसशिप के पद-750, आवेदन शुरू होने की तारीख 10 अगस्त 2025, आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025, आवेदन शुल्क का भुगतान 10 अगस्त से 20 अगस्त 2025, परीक्षा की तिथि (टेंटेटिव) 24 अगस्त 2025
योग्यता क्या चाहिए? ग्रेजुएट, एज लिमिट 20 से 28 वर्ष, आवेदन करने का लिंक www.iob.in
ऑफिशियल नोटिफिकेशन https://www.iob.in/upload/ CEDocuments/iobApprentices- 750-Vacancies-2025-26- 08082025.pdf
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, पर्सनल इंटरेक्शन
इंडियन बैंक में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को मंथली स्टाइपेंड भी मिलेगा।
मेट्रो 15,000/-, अर्बन 12,000/-, सेमी-अर्बन/रूरल10,000/-
आवेदन कैसे करें?
इस बैंक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iob.in/ पर जाएं।
यहां Careers सेक्शन में जाएं। यहां आपको भर्ती का विज्ञापन नजर आएगा।
इसे डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ लें। अब Apply Online या NATS पोर्टल पर Indian Overseas Bank जाएं।
यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें। यहां संबंधित भर्ती सेक्शन में Apply For this Opportunity के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स ध्यान पूर्वक सही-सही भर दें।
अपनी कैटेगिरी के मुताबिक आवेदन शुल्क सब्मिट कर दें।
फाइनल फॉर्म सब्मिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। महिला/एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 600 और PwBD के लिए 400 रुपये फीस है। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।