बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली 500 नौकरियां, 35 साल वाले भी भर सकते हैं फॉर्म, 30 अगस्त लास्ट डेट

नई दिल्ल्ली, 14 अगस्त। बैंक में परमानेंट नौकरी और महीने की बढ़िया सैलरी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने 500 पदों पर सामान्यज्ञ अधिकारी (Generalist Officer) की परमानेंट वैकेंसी निकाली हैं। इस नई भर्ती के लिए बैंक ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं, जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 30 अगस्त 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर खुल चुका है।
कुल वैकेंसी- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) पब्लिक सेक्टर बैंक है, जिसका ऑफिस पुणे में हैं। अगर आप बैंकिंग में ही अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने का बेहतरीन मौका है। एससी 75, एसटी 47, ओबीसी 135, ईडब्ल्यूएस 50, अनारक्षित 203, कुल 500.
योग्यता- सामान्यज्ञ ऑफिसर की यह नई वैकेंसी स्केल II, परमानेंट टाइप है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से बैचलर/इंटीग्रेटेड की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स (ST/SC/OBC/PwBD के लिए 55 प्रतिशत) सभी सेमेस्टर के साथ होनी चाहिए या CA किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास ऑफिसर पद पर 3 वर्ष का अनुभव किसी अनुसूचित सार्वजनिक क्षेत्र बैंक और अनुसूचित निजी क्षेत्र बैंक में होना चाहिए। ऋण संबंधी क्षेत्रों में अनुभव / शाखा प्रमुख / प्रभारी को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयुसीमा- न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
सैलरी- पे स्केल II 64820 रुपये से 93960 रुपये तक मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (75:25) का वेटेज
आवेदन शुल्क- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 1180 रुपये और एससी/एसटी/PwBD उम्मीदवारों का 118 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक-https://bankofmaharashtra.in/writereaddata/documentlibrary/e09a2a33-7198-4aa5-863a-f08bb9280b80.pdf
आवेदन करने का लिंक- https://bankofmaharashtra.in/careers
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाना होगा।
यहां Careers के पेज पर जाकर Recruitment Process सेक्शन में Current Opening पर क्लिक करें।
यहां Recruitment Of Officers in Scale II- Project 2025-26 पर जाकर क्लिक करें।
Apply Now पर क्लिक करें
अब रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करके पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट कर लें।
अब लॉगइन करके मांगी गई डिटेल्स भर दें।
अपनी पर्सनल डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
फॉर्म को फाइनल प्रीव्यू करने के बाद उसे सब्मिट कर दें।