उत्तरप्रदेशदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

जन्माष्टमी पर कान्हा की नगरी में उमड़ा भक्ति का सैलाब, दुल्हन की तरह सजी श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा

Listen to this article

मथुरा, 16 अगस्त। देशभर में आज धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर कान्हा की नगरी मथुरा इन दिनों भक्ति और उल्लास में डूबी हुई है। चारों ओर “राधे-राधे” और “कृष्णा” के जयकारों की गूंज वातावरण को आध्यात्मिक बना रही है। बृजवासियों के साथ-साथ देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु भी भक्ति की इस धारा में पूरी तरह लीन नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी समारोह में होंगे शामिल
भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर वृन्दावन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
वृन्दावन एवं अन्य तीर्थस्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तीन दिन के श्रीकृष्णोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी प्रकार के भारी वाहनों का तो प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इस बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर पदयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया तथा चौपहिया आदि सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

मथुरा में कृष्‍ण जन्‍मभूमि की सजावट देखने उमड़े श्रद्धालु


देश भर के मंदिरों को भव्य तरीकों से सजाया गया है. मंदिरों में भजन-कीर्तन, झांकियां और विशेष आयोजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मथुरा समेत पूरे देश में आज कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की धूम है। श्री कृष्ण जन्मभूमि को खूबसूरती से सजाया गया, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन्माष्टमी मनाने के लिए मंदिर पहुंचे हैं।

कान्‍हा को लगाया जाएगा 500 से अधिक व्‍यंजनों का भोग


नोएडा इस्कॉन के सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी बुद्धिमंता दास ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को 500 से अधिक प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाए जाएंगे। इसमें माखन मिश्री सहित देश विदेश के बहुत सारे व्यंजन सम्मिलित हैं। विभिन्न प्रकार के केक, बिस्किट, पेस्ट्री , पेटीज, पिज्जा, पास्ता, लजानिया, टैकोज, परांठे, पूरी, कचौड़ी, लड्डू , खीर, शेक, मिठाईयां एवं नमकीन भगवान को भोग लगाए जाएंगे। विगत 20 वर्षों से कार्यरत एवं सिद्धहस्त 30 से भी अधिक अनुभवी महिलाएं भगवान के लिए भोग बना रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button