देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

मेरठ के तलवार दंपति 32 साल से चला रहे हैं जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान

Listen to this article
अल्मोड़ा, 17 अगस्त। विश्व में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या केवल भारत के लिए ही नहीं वरन पूरे विश्व के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। सरकारें गाहे-बगाहे इस पर नियंत्रण करने के लिए कई योजनाओं की घोषणाएं तो करती हैं, लेकिन अभी तक इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। आम जनमानस को जनसंख्या नियंत्रण की सीधी बात समझाने के लिए मेरठ निवासी तलवार दंपति पिछले 32 साल से उल्टा चलकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
जनसंख्या नीति लागू करने की अनूठी पहल
दिनेश तलवार (57) और उनकी पत्नी दिशा तलवार का दावा है वह पिछले 32 साल से देश में प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। रविवार को यह परिवार अभियान के तहत अल्मोड़ा पहुंचा। दिनेश तलवार ने कहा देश में संसाधन सीमित हैं और जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया गया तो भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे। जनसंख्या के मामले में देश चीन से आगे निकल चुका है। बढ़ती बेरोजगारी, भुखमरी, कुपोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा का बेहतर प्रबंधन न होना भी लगातार जनसंख्या बढ़ने का कारण है।
32 साल में कर चुके हैं 400 शहरों का भ्रमण
उन्होंने बताया वह लोगों को जागरूक करने के लिए 32 साल से कार्यक्रम चल रहे हैं। अब तक देश के 400 शहरों का भ्रमण कर चुके हैं। जिस भी शहर में पहुंच कर कार्यक्रम करते हैं वहां तलवार दंपति कुछ देर उल्टा चलकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करते हैं। दिनेश तलवार ने बताया वह प्रतिदिन प्रधानमंत्री को दो पोस्ट कार्ड लिखकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनाने और प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं। देश के प्रमुख विपक्षी दलों को भी ज्ञापन भेजे गए हैं, लेकिन न तो पीएमओ से अब तक बुलावा आया है और न ही विपक्षी दलों ने संसद में उनके अभियान की पैरवी की है।
जनसंख्या नियंत्रण जागरुकता के लिए कर रहे हैं देशभर की यात्रा
वह कहते हैं कभी-कभी लोगों को सीधी बात समझने के लिए कुछ उल्टा करना पड़ता है। इसलिए पिछले 32 साल से वह लोगों के बीच जाकर कुछ देर उल्टा चलकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा सके। दिनेश पेशे से इंश्योरेंस एजेंट हैं। स्वयं की कमाई और लोगों से मिले सहयोग से ही वह जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता के लिए देश में यात्रा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button