मनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन का एक और मौका, फिर बढ़ी लास्ट डेट

Listen to this article
नई दिल्ली, 18 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) क्लास के लिए फटाफट अप्लाई कर दें। बता दें कि नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लंबे समय से जारी है, जो जल्द ही क्लोज होने जा रही है। अगर आप बच्चों का दाखिला यहां करना चाहते हैं, तो आपके पास एक और मौका है। इस एंट्रेस एग्जाम के लिए लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई है। अब आप 27 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
एलिजिबल स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट Navodaya.gov.in या ccbseitms.rcil.gov.in पर जाकर NVST नवोदय क्लास 6 एडमिशन 2026-27 के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए एकेडमिक सेशन के लिए होने वाले एंट्रेस एग्जाम के लिए समय रहते फटाफट फॉर्म भर दें, वरना मौका हाथ से छूट जाएगा।
आवेदन सबमिट करने की लास्ट डेट- 27 अगस्त 2025
एग्जाम डेट – नोटिफिकेशन जारी करके बताया जाएगा।
रिजल्ट घोषणा तारीख- एग्जाम होने के बाद इस बारे में सूचना दी जाएगी।
नवोदय स्कूल क्लास 6 एडमिशन 2026-27 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseitms.rcil.gov.innavodaya.gov.in पर विजिट करें।
अब ‘Registration for Class VI JNVST (2026-27)’ लिंक पर क्लिक करें।
यहां सभी जरूरी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को आधार नंबर से लिंक करें।
अब उम्मीदवार की डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
फॉर्म भरकर इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
JNVST क्लास 6 एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी योग्यता क्या होनी चाहिए, यहां जान लें।
उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2014 से जुलाई 2016 के बीच हुआ हो।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एकेडमिशन सेशन 2025-26 में कक्षा 5 की पढ़ाई पूरी की हो।
उम्मीदवार जिस स्कूल में निवास करता है, वहीं के जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अप्लाई कर सकता है।
पहले JNVST क्लास 6 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 29 जुलाई निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर 27 अगस्त कर दिया गया है। इस बारे में और ज्यादा जानकारी पता करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट Navodaya.gov.in या ccbseitms.rcil.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button