डाक विभाग IPPB में ऑफिसर बनने का मौका, जल्द भरें फॉर्म, लास्ट डेट 22 अगस्त

नई दिल्ली, 18 अगस्त। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में अधिकारी लेवल की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा अपडेट है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, जनरल मैनेजर, चीफ एचआर ऑफिसर समेत अन्य अधिकारी लेवल वैकेंसी पर लिए जा रहे आवेदन जल्द ही बंद होने जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी इस वैकेंसी में अभी तक किसी भी वजह से आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे फटाफट आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें। आखिरी तारीख 22 अगस्त 2025 है।
DGM-फाइनेंस/CFO 01, जनरल मैनेजर- फाइनेंस/CFO 01
चीफ HR ऑफिसर 01
चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्चुअल) 01
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्चुअल) 01
योग्यता- चीफ DGM फाइनेंस/जनरल मैनेजर- फाइनेंस/सीएफओ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ICAI द्वारा CA किया होना चाहिए। अन्य पदों पर कोई भी ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। इसके अलावा इस बैंक भर्ती के लिए पद के मुताबिक 15-18 वर्ष काम का अनुभव होना भी जरूरी है।
आयुसीमा- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 38 से 55 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 2 जुलाई 2025 के आधार पर होगी।
सैलरी- रेगुलर पोजीशन पर चयनित अभ्यर्थियों को स्केल V से VII के मुताबिक करीब 3,16,627 रुपये से 4,36,271 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी। वहीं कॉन्ट्रेक्चुअल पद पर इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू
आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 150 रुपये और अन्य अभ्यर्थियों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
ऑफिशियल वेबसाइट-www.ippbonline.com
आवेदन करने का लिंक- https://ibpsonline.ibps.in/ippbljul25/
भर्ती नोटिफिकेशन देखने का लिंक- https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/123362860.cms
अप्लाई कैसे करें?
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाना होगा।
यहां Current Opening सेक्शन में जाएं।
आपको सबसे ऊपर संबंधित भर्ती का लिंक नजर आएगा। यहां Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
आप ibpsonline.ibps.in पर चले जाएंगे। यहीं आपको आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर आप वेबसाइट पर नए हैं, तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
फिर लॉगइन करें और एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
अब फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड कर दें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
इस बैंक वैकेंसी से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/